माता रानी का मिलेगा प्यार, नवरात्रि में पहनें 8 तरह की रेड साड़ी
Other Lifestyle Oct 03 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
रेड बनारसी सिल्क साड़ी फॉर नवरात्रि
बनारसी सिल्क साड़ियां हमेशा से ही शाही और रॉयल लुक देने वाली होती हैं। इसकी सुंदर बुनाई और ज़री का काम इसे पारंपरिक और आकर्षक बनाता है। नवरात्रि के पहले दिन ऐसी साड़ी कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
कॉटन सिल्क साड़ी फॉर नवरात्रि
कॉटन सिल्क साड़ियां अपनी बुनाई और एलिगेंट लुक के लिए जानी जाती है। इसका जरी वाला बॉर्डर काफी सुंदर लगता है। नवरात्रि के दूसरे दिन आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
रेड जॉर्जेट साड़ी फॉर नवरात्रि
जॉर्जेट साड़ी की खासियत उसका हल्का और फ्लोइंग फैब्रिक होता है, जो आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ-साथ आराम भी प्रदान करता है। नवरात्रि के पांचवे दिन आप इस साड़ी को पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड शिफॉन साड़ी विद लेस वर्क
शिफॉन की साड़ियां अपनी सादगी और आराम के लिए मशहूर हैं। यह साड़ी पूजा के सातवें या आठवें दिन पहनी जा सकती है, जब आप कुछ हल्का और सादगी से भरा हुआ पहनना चाहें।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिटेंड सिल्क साड़ी
प्रिटेंड सिल्क साड़ी काफी लाइटवेटेड होती है। इसे पहनकर आप एलिगेंट लुक पा सकती हैं। आप इसे नवरात्रि के चौथे दिन पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड गोल्डन साड़ी फॉर नवरात्रि
ग्लॉसी लुक के लिए आप इसतरह की सुंदर साड़ी को नवरात्रि के लिए खरीद सकती हैं। गोल्डन लेस से सजे इस साड़ी में आपकी खूबसूरती खिलकर आएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेंस वर्क साड़ी
नवमी या दशहरा घूमने के लिए आप इसतरह की साड़ी पहनकर जा सकती हैं। यह काफी सुंदर लुक क्रिएट करेगी।