Hindi

सफेद स्वेटर चुटकी में चमकेगा नए जैसा, रोएं हटाने के देसी हैक्स

Hindi

कपड़े धोने का तरीका

अगर कपड़ों को मशीन में धोने की वजह से उनपर रोएं निकल रहे हैं तो कपड़ों को उल्टा करके धोएं. कपड़े का बाहरी हिस्सा अंदर और अंदरूनी हिस्सा बाहर कर दें।

Image credits: instagram
Hindi

कंघी से हटाएं रोएं

मीडियम साइज वाली कंघी लेकर स्वेटर पर ऊपर से नीचे की तरफ धीरे-धीरे चलाएं। आप देखेंगे कि रोएं कंघी में फंस गए होंगे। ऐसा आप दो-तीन बार करें, आपका स्वेटर लिंट फ्री हो जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

सिरके वाला पानी

स्वेटर साफ करने के बाद अंत में सिरके वाले पानी में इसे साफ करें।आधे बाल्टी पानी में एक कप वेनेगर डालकर इसमें स्वेटर डुबाएं. हाथों से रगड़ें और सूखने के लिए डाल दें।

Image credits: instagram
Hindi

मास्किंग टेप हटाएगा रोवां

ऊनी कपड़ों से लिंट यानी रोवां हटाने का एक बेहद आसान तरीका है। टेप को स्वेटर पर चिपका कर भी रोएं निकाल सकते हैं। जब टेप स्वेटर पर चिपकेगा तो हटाते समय सारे रोएं टेप पर चिपक जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

रेजर चलाएं

रोएं हटाने का एक और किफायती तरीका है उनपर रेजर चलाना। कपड़े को किसी सपाट और समतल जगह फैलाएं और रेजर से एक-एक सेक्शन से रोएं हटाना शुरू करें. इससे रोएं कटकर निकलने लगेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

पैर घिसने वाला पत्थर

पैरों को घिसने वाला रेतीला पत्थर भी रोएं हटाने के लिए काम में लाया जा सकता है। इस पत्थर को कुछ देर कपड़े पर घिसते रहने से रोएं छूटते हुए नजर आने लगते हैं।

Image Credits: instagram