Hindi

Cool+Beautiful लगेंगी आप, हिना खान की तरह स्टिच कराएं चिकनकारी सूट

Hindi

जाली पैटर्न चिकनकारी सूट

अगर आपको चिकनकारी सूट में जाली पैटर्न पसंद है, तो इसके लिए आप इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। 

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

बूटी पैटर्न चोली चिकनकारी सूट

इस तरह के ट्रांसपैरेंट बूटी पैटर्न चोली चिकनकारी सूट में आपका लुक सुंदर दिखाई देगा। इस तरह के सूट में आप कलर को अपनी पसंद के हिसाब से चूज कर सकती हैं। 

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

फुल चिकनकारी वाइट शरारा

इस तरह के सूट नवदुर्गा पूजा में अच्छे लगेंगे। इस तरह के सूट आपको 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएंगे। आप चाहें तो कुर्ती अलग से लेकर भी मैच कर सकती हैं।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

चिकनकारी लेस घेरदार शरारा

इस तरह का चिकनकारी लेस घेरदार शरारा आप फेस्टिव में स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। मार्केट में इस तरह के सूट आपको 2000 रुपये में मिल जाएंगे। 

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

अनारकली पैटर्न चिकनकारी सूट

आप चिकनकारी सूट में अनारकली पैटर्न को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सूट में आप सुंदर लगेंगी। इसमें आपको हैवी के साथ-साथ सिंपल डिजाइन वाले सूट मिल जाएंगे।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

डीप वीनेक चिकनकारी सूट

इस तरह के डीप वीनेक चिकनकारी सूट भी सुंदर लगते हैं। इसमें आप फुल वर्क की जगह लाइट वर्क चुनें। इसके साथ आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी भी वियर कर पाएंगी।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

चिकनकारी स्ट्रैट कट पैंट सूट

आप स्ट्रेट पैंट सूट को भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट में आपका लुक अच्छा लगेगा। इसमें आपको सूट के साथ-साथ पैंट के नीचे वाले हिस्से में भी फुल चिकनकारी वर्क मिल जाएगा। 

Image credits: Hina Khan/instagram

काली बिंदी तो कभी सफेद साड़ी, अक्सर सुहागन महिलाएं करती हैं 8 अपशगुन

करवा चौथ पर 2 बच्चों की मम्मी भी लगेंगी पटाखा, चुनें काजोल सी 8 साड़ी

लखनवी vs चिकनकारी: कढ़ाई में जान लें अंतर, मत बन जाना बेवकूफ

गरबा में छिप-छिप कर चेहरा देखेंगे बलमा! 300 रु में चुनें ये 6 फेशियल