Hindi

करवा चौथ पर 2 बच्चों की मम्मी भी लगेंगी पटाखा, चुनें काजोल सी 8 साड़ी

Hindi

रॉयल ब्लू जॉर्जेट साड़ी फॉर करवा चौथ

ब्लू कलर की साड़ी में काजोल गॉर्जियस लुक दे रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर चौड़ी पट्टी में जरी का काम किया गया है। इस तरह की साड़ी आप करवा चौथ पर रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन शिमरी साड़ी

ग्रीन शिमरी साड़ी का यह डिजाइन काफी प्यारा है। इसे पहनने के बाद आप खुद को काफी सुंदर महसूस करेंगी। यह लाइटवेटेड भी है। इस तरह की साड़ी के साथ मिनिमल ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन सिल्क साड़ी

ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी में काजोल क्लासिक लुक दे रही हैं। इसके साथ गोल्ड ज्वेलरी काफी जच रही है। करवा चौथ पर आप ‘कुछ-कुछ होता है’ फेम की इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी फॉर सुहाग

अगर आप इस करवा चौथ पर ग्लैमरस और फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो रेड कलर की सीक्वेंस वर्क से सजी साड़ी चुनें।स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनकर आप अपने लुक को और निखार सकती हैं।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

गोल्डन सीक्वेंस वर्क साड़ी

 अगर आप करवा चौथ पर स्टाइलिश और कम्फर्टेबल लुक चाहती हैं, तो इस तरह की साड़ी परफेक्ट चॉइस हो सकती है। इसे आप खूबसूरत ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंड प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

काजोल  हैंड प्रिंट ग्रीन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। इसतरह की साड़ी आप इस बार करवा चौथ या दिवाली में पहन सकती हैं। आपको खूबसूरत और सटल लुक मिलेगा।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

बेहद रिच और ग्लैमरस लुक पाना है तो आप सीक्वेंस वर्क की हैवी साड़ी खरीद सकती हैं। करवा चौथ पर आप जब इस साड़ी में दिखेंगी तो पिया की नजर नहीं हटेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी

 गोल्डन साड़ी को रिच और एलिगेंट लुक देता है। आप इस करवा चौथ पर आप इसतरह की साड़ी चुन सकती हैं। इससे आपकी साड़ी सिंपल होते हुए भी ग्रेसफुल दिखेगी।

Image credits: kajol Instagram

लखनवी vs चिकनकारी: कढ़ाई में जान लें अंतर, मत बन जाना बेवकूफ

गरबा में छिप-छिप कर चेहरा देखेंगे बलमा! 300 रु में चुनें ये 6 फेशियल

लहंगा से ज्यादा होंगे Hairstyle के चर्चे, देखें Sara Tendulkar के लुक

दिवाली की शोभा बढ़ा देंगे ये Necklace Design, चौथा वाला जरूर करें Try