Hindi

लहंगा से ज्यादा होंगे Hairstyle के चर्चे, देखें Sara Tendulkar के लुक

Hindi

लहंगा हेयरस्टाइल 2024

3 नवबंर से नवरात्रि शुरू होने के साथ गरबा नाइट्स का आयोजन भी होने लगेगा। ऐसे में अगर आप लहंगे के साथ हेयरस्टाइल को लेकर कंफ्यूज हैं तो सारा तेंदुलकर की हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पार्टी लहंगा हेयरस्टाइल

सारा तेंदुलकर ने गाउन के साथ पोनी टेल ब्रेड हेयरस्टाइल बनाई है। पर आप ऐसी हेयरस्टाइल लहंगे के साथ चुनें। ये काफी ज्यादा सिंपल है। गोल चेहरे पर ये काफी प्यारी लगेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

ओपन हेयर लहंगा हेयरस्टाइल

वहीं, डीप नेक ब्लाउज पहन रही हैं तो सारा तेंदुलकर जैसे ऑफ हेयर चुनें। जहां उन्होने बॉटम में बालों को कर्ल करते हुए पोर्शन में ब्रेड बनाई है और आगे दो कर्ल फ्लीक्स निकाली है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोलर लहंगा हेयरस्टाइल

आपके बाले मीडियम लेंथ के हैं तो सारा की तरह कर्ल हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। उन्होंने अपर साइड से  बालों को वॉल्यूम देते हुए नीचें कर्ल किया है जो लुक इंहेंस कर रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल हेयर लहंगा हेयरस्टाइल

वहीं लंबे वालों पर कर्ल हेयर वेवी स्टाइल प्यारी लगेगी। आप फ्रंट से बालों को साइड लुक देते हुए इसे बना सकती हैं। ये एथनिक के अलावा वेस्टर्न आउटफिट संग प्यारी लगती है। 

Image credits: instagram
Hindi

लूज वेव लहंगा हेयरस्टाइल

अगर बैकलेस ब्लाउज स्टाइल कर रही हैं तो ओपन हेयर की बजाय लो बन चुनें। इसे बनाना काफी ईजी होती है। सारा ने हेयरस्टाइल सिंपल रखी है आप चाहें तो बीट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एलीगेंट लहंगा हेयरस्टाइल

वी नेक ब्लाउज के साथ गजरा बन ज्यादा प्यारा लगता है। आप मिडिल या शॉर्ट के लिए सारा की ये हेयरस्टाइल चुनें। वहीं लॉन्ग हेयर पर हैवी जूड़ा ज्यादा जंचेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ओपन हेयर स्टाइलिश हेयरस्टाइल

आप सिंपल लुक चाह रही हैं तो हेयर स्प्रे का यूज करते हुए बालों को बाउंसी लुक दें। इसके बाद हेयर को स्ट्रेट कर लें। ये काफी सिंपल हेयरस्टाइल है। 

Image Credits: instagram