3 नवबंर से नवरात्रि शुरू होने के साथ गरबा नाइट्स का आयोजन भी होने लगेगा। ऐसे में अगर आप लहंगे के साथ हेयरस्टाइल को लेकर कंफ्यूज हैं तो सारा तेंदुलकर की हेयरस्टाइल चुन सकती हैं।
सारा तेंदुलकर ने गाउन के साथ पोनी टेल ब्रेड हेयरस्टाइल बनाई है। पर आप ऐसी हेयरस्टाइल लहंगे के साथ चुनें। ये काफी ज्यादा सिंपल है। गोल चेहरे पर ये काफी प्यारी लगेगी।
वहीं, डीप नेक ब्लाउज पहन रही हैं तो सारा तेंदुलकर जैसे ऑफ हेयर चुनें। जहां उन्होने बॉटम में बालों को कर्ल करते हुए पोर्शन में ब्रेड बनाई है और आगे दो कर्ल फ्लीक्स निकाली है।
आपके बाले मीडियम लेंथ के हैं तो सारा की तरह कर्ल हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। उन्होंने अपर साइड से बालों को वॉल्यूम देते हुए नीचें कर्ल किया है जो लुक इंहेंस कर रही है।
वहीं लंबे वालों पर कर्ल हेयर वेवी स्टाइल प्यारी लगेगी। आप फ्रंट से बालों को साइड लुक देते हुए इसे बना सकती हैं। ये एथनिक के अलावा वेस्टर्न आउटफिट संग प्यारी लगती है।
अगर बैकलेस ब्लाउज स्टाइल कर रही हैं तो लूज वेव पर लो बन चुनें। इसे बनाना काफी ईजी होता है। सारा ने हेयरस्टाइल सिंपल रखी है आप चाहें तो बीट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
वी नेक ब्लाउज के साथ गजरा बन ज्यादा प्यारा लगता है। आप मिडिल या शॉर्ट के लिए सारा की ये हेयरस्टाइल चुनें। वहीं लॉन्ग हेयर पर हैवी जूड़ा ज्यादा जंचेगा।
आप सिंपल लुक चाह रही हैं तो हेयर स्प्रे का यूज करते हुए बालों को बाउंसी लुक दें। इसके बाद हेयर को स्ट्रेट कर लें। ये काफी सिंपल हेयरस्टाइल है।