मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से श्लोका मेहता ने जब इस साड़ी को पहना था तो हर कोई हैरान रह गया था। पिंक-ब्लू और सिल्वर सीक्वेंस वर्क से सजी साड़ी के साथ आप पिंक ब्लाउज कैरी करें।
अब भला अगर आप इसतरह की साड़ी पहनेंगी तो ज्वेलरी की जरूरत तो पड़ेगी ही नहीं। बिना ज्वेलरी सिल्वर गोल्ड शेड्स की सीक्वेंस साड़ी पहनकर आप महफिल में छा जाएंगी।
हैवी एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी पर सितारे भी जड़े गए हैं। जो साड़ी में शाइनिंग ला रहे हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप सीक्वेंस ब्लाउज जोड़कर बिना ज्वेलरी भी चमक सकती हैं।
ड्यूल शेड्स सीक्वेंस साड़ी की चमक आप देख सकती हैं। जब आप पार्टी या वेडिंग में इस तरह की साड़ी पहनकर जाएंगी तो सब बस आपको ही देखेंगे।
येलो कलर के टिशू साड़ी में हैवी वर्क किया गया है। इसके साथ सीक्वेंस भी जोड़े गए हैं जो साड़ी को ग्लॉसी लुक दे रहे हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
नेट की साड़ी पर व्हाइट रेशम के धागों का काम किया गया है। इस पर सीक्वेंस भी लगाए गए हैं। इस तरह की साड़ी आपको क्लासिक लुक देती है।
फेस्टिव सीजन और वेडिंग सीजन दोनों शुरू होने वाले हैं। ऐसे में अपने वार्डरोब में इस तरह के सीक्वेंस साड़ी को शामिल कर सकती हैं। इन साड़ियों के साथ आप मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी चुनें।