मां दूर्गा से लड्डू गोपाल की पीतल की मूर्ति को चमकाने के घरेलू नुस्खे
Other Lifestyle Oct 02 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
पीतल की मूर्ति को चमकाने का तरीका
घर के मंदिरों में अक्सर लोग पीतल की मूर्ति रखते हैं, लेकिन पीतल की मूर्ति कुछ समय बाद काली पड़ने लगती है। आप इसे नेचुरल तरीके से नया जैसा चमका सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सबसे पहले धूल को साफ करें
पीतल या कांसे की मूर्ति को साफ करने से पहले सबसे इस पर लगी धूल को एक साफ कपड़े से पोछ लें। इसके बाद मूर्ति को गीला करें और फिर इन्हें साफ करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
इस तरह साफ करें पीतल की मूर्ति
पीतल की मूर्ति साफ करने के लिए आप दो चम्मच आटा में आधा चम्मच नमक और सफेद सिरका मिलाकर पेस्ट बनाएं और पेस्ट को आधे घंटे के लिए मूर्ति पर लगाएं। इसके बाद साफ कर लें।
Image credits: social media
Hindi
नींबू का रस और बेकिंग सोडा
नींबू का रस और बेकिंग सोडा भी पीतल की मूर्तियों को साफ करने में मदद करता है। आप नींबू के रस और बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर मूर्ति पर लगाएं और 10 मिनट बाद साफ कर लें।
Image credits: Freepik
Hindi
इमली के पल्प का करें इस्तेमाल
इमली को 15 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद मैश करके इसका पल्प निकाल लें। इस पल्प को भगवान की मूर्तियों पर स्क्रब करें और फिर गर्म पानी से साफ कर लें।
Image credits: social media
Hindi
बेसन-दही का लेप लगाएं
एक चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी, 1 चम्मच दही और नींबू का रस मिलाकर एक लेप बनाएं। इस लेप को लड्डू गोपाल से लेकर माता रानी की पीतल की मूर्ति पर लगाएं और उन्हें नया जैसा चमकाएं।
Image credits: social media
Hindi
पानी और सिरके का घोल
पानी और व्हाइट विनेगर को मिलाकर एक लिक्विड सॉल्यूशन तैयार करें और इसमें पीतल की मूर्तियों को डुबोकर रखें। इसके बाद हल्के हाथों से या कपड़े से स्क्रब करते हुए साफ कर लें।