घर के मंदिरों में अक्सर लोग पीतल की मूर्ति रखते हैं, लेकिन पीतल की मूर्ति कुछ समय बाद काली पड़ने लगती है। आप इसे नेचुरल तरीके से नया जैसा चमका सकते हैं।
पीतल या कांसे की मूर्ति को साफ करने से पहले सबसे इस पर लगी धूल को एक साफ कपड़े से पोछ लें। इसके बाद मूर्ति को गीला करें और फिर इन्हें साफ करें।
पीतल की मूर्ति साफ करने के लिए आप दो चम्मच आटा में आधा चम्मच नमक और सफेद सिरका मिलाकर पेस्ट बनाएं और पेस्ट को आधे घंटे के लिए मूर्ति पर लगाएं। इसके बाद साफ कर लें।
नींबू का रस और बेकिंग सोडा भी पीतल की मूर्तियों को साफ करने में मदद करता है। आप नींबू के रस और बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर मूर्ति पर लगाएं और 10 मिनट बाद साफ कर लें।
इमली को 15 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद मैश करके इसका पल्प निकाल लें। इस पल्प को भगवान की मूर्तियों पर स्क्रब करें और फिर गर्म पानी से साफ कर लें।
एक चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी, 1 चम्मच दही और नींबू का रस मिलाकर एक लेप बनाएं। इस लेप को लड्डू गोपाल से लेकर माता रानी की पीतल की मूर्ति पर लगाएं और उन्हें नया जैसा चमकाएं।
पानी और व्हाइट विनेगर को मिलाकर एक लिक्विड सॉल्यूशन तैयार करें और इसमें पीतल की मूर्तियों को डुबोकर रखें। इसके बाद हल्के हाथों से या कपड़े से स्क्रब करते हुए साफ कर लें।