Hindi

Latest Payal Design 2024, स्टाइलिश पैरों के लिए रहेगी बेस्ट च्वाइस

Hindi

फैंसी पायल डिजाइन

महिलाओं का सुहाग पायल के बिना अधूरा है। ऐसे में अगर आप भी अच्छी पायल ढूंढ रही हैं तो इन ऑप्शन्स को चुन सकती हैं। जो पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पायल डिजाइन फोटो 2024

अगर आप सिंपल पायल ढूंढ रही हैं तो फ्लावर पैर्टर्न पर तैयार ये डिजाइन काफी प्यारी लग रही है। आप चाहे तो सिंपल-सोबर लुक के लिए इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चांदी पायल डिजाइन लेटेस्ट

आजकल मीनाकरी लड़ी वाली पायल का क्रेज फिर से लौट आया है। अगर आप कुछ अलग पहनना चाह रही हैं तो ये पायल चुनें। सिल्वर और आर्फिशियल डिजाइन में इसके कई पैटर्न मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

न्यू पायल डिजाइन 2024

वहीं जल्द शादी होने वाली हैं तो चांदी-स्टोन वर्क पर तैयार ये डबल लेयर पैरों को खूबसूरत लुक देने के साथ काफी ज्यादा यूनिक भी है। आप मिनिमल सैंडल के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पायल डिजाइन फोटो सिंपल

छनक पसंद करती हैं तो वॉर्डरोब में घुंघरू पायल की ये डिजाइन शामिल करें। इसे आप डेलीवियर के तौर पर भी पहन सकती हैं। चांदी और ड्यूप दोनों पैर्टन पर इसकी डिजाइन मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी पायल डिजाइन फोटो

हैवी पायल की तलाश है तो झालर पैर्टन पर ऐसी चांद की पायल को ऑप्शन बनाएं। आप करवा चौथ-दिवाली जैसे अवसरों पर इसे कैरी कर सकती हैं। आप एंटिक-ट्रेडिशनल लुक के लिए इसे स्टाइल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर पायल डिजाइन

चांदी की पायल नहीं पहनना चाहती हैं तो आप स्टोन-पर्ल वर्क पर तैयार ऐसी पायल पहन सकती हैं। ये राजवाड़ी लुक देने के लिए बेस्ट है। बाजार में बजट के हिसाब से कई पैर्टन मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डेलीवियर पायल डिजाइन

वहीं  स्टोनवर्क पर तैयार ये पायल डिजाइन काफी सिंपल है। आप डेलियवियर पायल की तलाश में है तो इसे चुनें। जूलरी शॉप पर ऐसी पायल 3-4 हजार रुपए में खरीद सकती हैं। 

Image Credits: Pinterest