Hindi

Navratri 2024 में पहनें Hina Khan सी 9 साड़ी, ब्लाउज पर भी करें फोकस

Hindi

37 की हुई हिना खान

2 अक्टूबर को हिना खान अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए इस मौके पर हम उनके साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं जिसे आप नवरात्रि और दिवाली में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी फॉर अष्टमी

अष्टमी या नवमी को आप हिना खान की तरह कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनकर माता की पूजा कर सकती हैं। साड़ी के सात आप एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज भी जोड़कर ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी चिकनकारी साड़ी फॉर दशहरा

गुलाबी कलर की चिकनकारी साड़ी में हिना बेहद ही हसीन लग रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने लॉन्ग जैकेट जोड़ा है। उनके इस लुक को आप दिवाली या फिर दशहरा में कैरी करके महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

येलो-ग्रीन प्रिंट शिफॉन साड़ी फॉर कन्या पूजन

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ येलो ग्रीन प्रिंट शिफॉन की साड़ी काफी सुंदर लग रही है। हिना ने साड़ी लुक को पूरा करने के लिए गले में ग्रीन स्टोन के नेकलेस और बालों में फूल लगाया है। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस सिल्वर साड़ी फॉर दिवाली पार्टी

अगर आपको फेस्टिव सीजन में बोल्ड लुक की तलाश है तो हिना के इस साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं। सिल्वर सीक्वेंस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्ट्रैप्स ब्लाउज पहना है। 

Image credits: instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी फॉर नवरात्रि

नवरात्रि में अगर आपके पास वक्त नहीं हो तो रेडी टू वियर साड़ी खरीद सकती हैं। हिना खान की यह साड़ी ना सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि काफी हल्की भी है जो आपको व्रत के दौरान लाइट रखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट प्लेटेड साड़ी फॉर दिवाली पार्टी

व्हाइट प्लेन साड़ी में हिना स्टाइलिश लुक दे रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर प्लेटेड डिजाइन रखा गया है। इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। दिवाली की पार्टी के लिए यह सी है।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन साड़ी फॉर नवरात्रि व्रत

अगर आप नवरात्रि में 9 दिन का व्रत कर रही हैं तो कॉटन की साड़ी पहनें। यह आपको खूबसूरत बनाने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी रखेगा। इस तरह की साड़ी आपको 2 हजार के नीचे मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड सिल्वर स्ट्रैप्स साड़ी

ब्लैक कलर की स्ट्रैप्स साड़ी में सिल्वर और येलो डिजाइन दिया गया है। इस तरह की साड़ी और ब्लाउज आप दिवाली या किसी पार्टी में रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

Navratri 2024 में माता का दरबार सजाते वक्त ना करें ये 7 गलती

Hina Khan के 8 Indo-western लहंगे आपको देंगे कमसिन कली सा लुक

पुराने शीशे में ठीक से नहीं नजर आती शक्ल, 8 हैक से करें नया जैसा चमचम

नवरात्रि में पहनें चूड़ियों के ये 5 सेट, हर खनक में गूंजेगी तारीफ