Hindi

पुराने शीशे में ठीक से नहीं नजर आती शक्ल, 8 हैक से करें नया जैसा चमचम

Hindi

क्या आपके शीशे भी हो गए हैं गंदे

शीशे में कई बार उसमें धूल मिट्टी चिपक जाती है, जिससे वह धुंधले हो जाते हैं और बिंदी के निशान के कारण तो शीशे पूरे गंदे हो जाते हैं, तो इन्हें आप इन तरीकों से साफ कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

बेकिंग सोडा

एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिला लें और इस पेस्ट को शीशे पर लगाएं। एक स्पंज से रगड़ते हुए सूखे कपड़े से पोंछ लें, इससे शीशा नया जैसा चमकने लगता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सफेद सिरके का करें इस्तेमाल

सफेद सिरका भी शीशे को नया और चमकदार बनाने में काम आता है। आप एक कपड़े में थोड़ा सा सफेद सिरका डालें और इससे शीशे को रगड़े, फिर नॉर्मल पानी से साफ करें।

Image credits: Freepik
Hindi

टेलकम पाउडर छिड़कें

पुराने शीशे पर टेलकम पाउडर छिड़कें, फिर सूखे कपड़े से पोछ लें और कोलिन की मदद से इसे साफ करें। इससे यह नया जैसा चमकने लगेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

शेविंग क्रीम

आप अपने हस्बैंड या भाई की शेविंग क्रीम को शीशे पर लगाएं और इसके झाग को पूरे शीशे पर फैलाएं, फिर एक साफ कपड़े से इसे पोछ लें।

Image credits: Freepik
Hindi

रबिंग अल्कोहल

रबिंग अल्कोहल भी क्लीनिंग के लिए बहुत कारगर माना जाता है और यह गंदे से गंदे दाग को साफ कर सकता है। ऐसे में थोड़ा सा रबिंग अल्कोहल कॉटन पैड में लेकर शीशे की सफाई करें।

Image credits: Freepik
Hindi

न्यूजपेपर

न्यूजपेपर से शीशे बहुत अच्छी तरह से साफ होते हैं और इस पर गंदे निशान भी नहीं बनते हैं। आप कोलीन या बेकिंग सोडा का सॉल्यूशन स्प्रे करें और अखबार से इसे घिसकर साफ कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

नींबू का रस

नींबू के रस में पानी मिलाएं और एक स्प्रे बोतल में डालें। इसे शीशे पर छिड़के और एक साफ कपड़े या पेपर से इसे साफ कर लें। 

Image Credits: Freepik