Hindi

गोविंदा की लाडली के ब्लाउज-सूट डिजाइन, जो वॉर्डरोब को कर देंगे अपग्रेड

Hindi

गोटा वर्क प्रिंटेड चूड़ीदार सूट

प्रिंटेड सूट को फैंसी बनाना चाहती हैं तो किसी भी तरह के सूट के घेर, स्लीव्स और नेकलाइन में गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं। ये एक फैशन स्टाइल आपको सबसे अलग और हसीन दिखाएगा।

Image credits: Tina Ahuja/instagram
Hindi

डुअल स्ट्रैप वेलवेल ब्लाउज

ब्रालेट स्टाइल में ब्लाउज पहनना है तो ऐसा डुअल स्ट्रैप वेलवेल ब्लाउज चुनें। इसका नेक वी या फिर डीप कराएं। ये आपको सुपर स्टनिंग लुक देने में मदद करेगा। 

Image credits: Tina Ahuja/instagram
Hindi

इंट्रीकेट जरी वर्क आइवरी सूट

जरी वर्क सूट एक बार फिर फैशन के दौर में काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इसमें आप लॉन्ग लेंथ के साथ में एंकल लेंथ पैन्ट्स को पहन सकती हैं। साथ में हैवी दुपट्टा आपको लुक बदला देगा।

Image credits: Tina Ahuja/instagram
Hindi

बोट नेक मिरर वर्क ब्लाउज

ट्रेंडी और स्टाइलिश अंदाज में नजर आना है तो आप ऐसे बोट नेक मिरर वर्क ब्लाउज चुनें। ये नवरात्रि में डांडिया फंक्शन में भी परफेक्ट मैच होंगे और ये आपको सबसे यूनिक दिखाएंगे। 

Image credits: Tina Ahuja/instagram
Hindi

फुल गोल्डन वर्क बूटी सूट

बूटी डिजाइन में आपको ज्यादातर पेस्टल और लाइट कलर कॉम्बिनेशन के सूट-सलवार देखने को मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप डार्क कलर में इसे चुनेंगे तो बेहद खूबसूरत फ्रेश लुक मिलेगा। 

Image credits: Tina Ahuja/instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

गोल्डन वेविंग के साथ ये स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन आपके लहंगा लुक में चार चांद लगा सकता है। इसे आप किसी भी शादी-पार्टी में पहन सकती हैं। संग में हैवी लटकन भी लगवाएं।

Image Credits: Tina Ahuja/instagram