लाइट वेट और कलर में फैंसी लुक वाले सलवार-सूट पहनना चाहती हैं तो ऑर्गेंजा चुनें। इस तरह के डिजाइंस देखने में काफी बेहतरीन लुक देने का काम करते हैं। साथ ही ये एवरग्रीन पैटर्न है।
आजकल की बात करें तो सिल्क फैब्रिक में आपको घुटनों तक की लेंथ के हैवी गोटा पट्टी वर्क शरारा सूट देखने को मिल जाएंगे। इस तरह का लुक आप शादी-पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
सलवार-सूट में फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के घेरदार गरारा डिजाइंस के सलवार-सूट में आपको काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएंगे। आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं।
नीलेंथ में शॉर्ट कुर्ती के साथ ऐसे एंब्रायडरी वर्क हैवी शरारा सूट आपको रेडीमेड भी देखने को मिल जाएंगे। आप चाहें तो फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज करा सकती हैं।
हैवी कुर्ती और दुपट्टा स्टाइल सूट पहनना चाहती हैं तो ऐसा कलरफुल जरी वर्क हैवी पैटर्न आजमाएं। इस तरह के सूट के साथ जूलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ती है। ये हमेशा ही स्टनिंग लगते हैं।
इस तरह के सूट में आपको नेकलाइन से हेमलाइन तक सीक्विन वर्क डिजाइन भर-भर के मिल जाएगा। ऐसे कलीदार सीक्विन अनारकली सेट हमेशा खूब जचते हैं।
सिंपल-सोबर डिजाइन का सलवार-सूट ढूंढ रही हैं तो चिकनकारी डिजाइन के सलवार-सूट आपके लुक में चार-चांद लगाने का काम करेगा। इसमें आपको कई पैटर्न और डिजाइंस मिल जाएंगे।