Hindi

Housewives लगेंगी एकदम हीरोइन! चुनें गोविंदा की बीवी से सूट डिजाइंस

Hindi

फैंसी लुक ऑर्गेंजा सूट

लाइट वेट और कलर में फैंसी लुक वाले सलवार-सूट पहनना चाहती हैं तो ऑर्गेंजा चुनें। इस तरह के डिजाइंस देखने में काफी बेहतरीन लुक देने का काम करते हैं। साथ ही ये एवरग्रीन पैटर्न है।

Image credits: Sunita Ahuja/instagram
Hindi

हैवी गोटा पट्टी वर्क शरारा

आजकल की बात करें तो सिल्क फैब्रिक में आपको घुटनों तक की लेंथ के हैवी गोटा पट्टी वर्क शरारा सूट देखने को मिल जाएंगे। इस तरह का लुक आप शादी-पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Sunita Ahuja/instagram
Hindi

घेरदार गरारा सूट

सलवार-सूट में फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के घेरदार गरारा डिजाइंस के सलवार-सूट में आपको काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएंगे। आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं।

Image credits: Sunita Ahuja/instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क हैवी शरारा सूट

नीलेंथ में शॉर्ट कुर्ती के साथ ऐसे एंब्रायडरी वर्क हैवी शरारा सूट आपको रेडीमेड भी देखने को मिल जाएंगे। आप चाहें तो फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: Sunita Ahuja/instagram
Hindi

कलरफुल जरी वर्क हैवी सूट

हैवी कुर्ती और दुपट्टा स्टाइल सूट पहनना चाहती हैं तो ऐसा कलरफुल जरी वर्क हैवी पैटर्न आजमाएं। इस तरह के सूट के साथ जूलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ती है। ये हमेशा ही स्टनिंग लगते हैं।

Image credits: Sunita Ahuja/instagram
Hindi

कलीदार सीक्विन अनारकली

इस तरह के सूट में आपको नेकलाइन से हेमलाइन तक सीक्विन वर्क डिजाइन भर-भर के मिल जाएगा। ऐसे कलीदार सीक्विन अनारकली सेट हमेशा खूब जचते हैं।

Image credits: Sunita Ahuja/instagram
Hindi

चिकनकारी सलवार सूट

सिंपल-सोबर डिजाइन का सलवार-सूट ढूंढ रही हैं तो चिकनकारी डिजाइन के सलवार-सूट आपके लुक में चार-चांद लगाने का काम करेगा। इसमें आपको कई पैटर्न और डिजाइंस मिल जाएंगे। 

Image credits: Sunita Ahuja/instagram

हिमाचल की बर्फीली वादियों में खो जाएं, 5 जगहें जहां लें स्नोफाल का मजा

पति देव भी उतारेंगे नजर, जब करवा चौथ पर पहनेंगी ये 5 बांधनी साड़ी

सुहाग पर छाएगा संकट! करवा चौथ में न करें आलता-सिंदूर से जुड़ी गलतियां

चनिया चोली छोड़, ट्राई करें गरबा के लिए साड़ी के 7 यूनिक डिजाइन