Hindi

सुहाग पर छाएगा संकट! करवा चौथ में न करें आलता-सिंदूर से जुड़ी गलतियां

Hindi

करवा चौथ में आलता

सुहागिनों के 16 श्रृंगार में आलता को खास माना गया है। आलता को लक्ष्मी मां का स्वरूप माना जाता है इसलिए करवा चौथ में पैरों में आलता लगाते समय गलतियां ना करें। 

Image credits: instagram
Hindi

गलत दिशा में न बैठे

पैरों में आलता कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके ना लगाएं। ऐसा करने से आपका सौभाग्य कम होगा।हमेशा उत्तर -पूर्व दिशा में बैठकर ही पैरों में आलता लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

खाली न छोड़े पैर

आलता लगाते समय बीच में कभी नहीं उठाना चाहिए और पूरी एड़ी में रंग भरना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि अधूरा आलता लगाने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

आलता लगाकर न धुलें पैर

आलता सुहागन का श्रृंगार है और पति संग प्रेम संबंध का प्रतीक है इसलिए आलता लगाने के तुरंत बाद कभी भी पैर न धुलें। इसे अपशगुन माना जाता है। 

Image credits: instagram
Hindi

गीले बालों में न लगाएं सिंदूर

सिंदूर को कभी भी गीले बालों में नहीं लगना चाहिए। बाल जब अच्छी तरह से सूख जाएं तब अपनी मांग भरें। कभी भी दक्षिण दिशा की ओर सिंदूर न लगाएं वरना आपके सुहाग पर संकट छा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

गिरा सिंदूर न सजाएं माथे पर

अगर कभी भी गलती से सिंदूर गिर जाए तो उसे मांग में नहीं भरना चाहिए। आप ऐसे सिंदूर को बरगद के पेड़ के पास रख सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

न करें दूसरे के सिंदूर का इस्तेमाल

कभी भी किसी अन्य महिला का सिंदूर इस्तेमाल न करें और ना ही किसी दूसरे के पैसे से सिंदूर खरीदने की भूल करें। ऐसा करना एक प्रकार का अपशगुन माना जाता है। 

Image credits: pinterest

चनिया चोली छोड़, ट्राई करें गरबा के लिए साड़ी के 7 यूनिक डिजाइन

Samiksha Pednekar के 10 फैंसी ब्लाउज, हैवी ब्रेस्ट को बना देंगे हसीन

पति देख रह जाएंगे हक्का-बक्का! शादी बाद चुनें परिणीति सी 7 सुंदर Dress

नवरात्रि में कैरी करें पोटली की ये 5 डिजाइन, हर कोई करेगा आपकी कॉपी