Hindi

पति देख रह जाएंगे हक्का-बक्का! शादी बाद चुनें परिणीति सी 7 सुंदर Dress

Hindi

पफ स्लीव रेड ड्रेस

परिणीति चोपड़ा मुंबई में एक रेड हॉट ड्रेस में स्पॉट हुईं। रेड ड्रेस के साथ रेड पफ स्लीव दिखने में काफी स्टाइलिश लगें। एक्ट्रेस ने मैचिंग सैंडिल और सटल मेकअप से लुक पूरा किया। 

Image credits: our own
Hindi

पोल्का डॉट पेंसिल स्कर्ट

वहीं दूसरी ड्रेस में परिणीति ने पोल्का डॉट पेंसिल स्कर्ट, क्रॉप टॉप और जैकेट वियर किया था। चबी गर्ल्स शादी के बाद ऐसी ड्रेस पहन क्लासी लुक दे सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

नेट फ्रिल स्कर्ट

शादी के बाद जरूरी नहीं आप हैवी साड़ी या सूट पहनकर हसबैंड के साथ आउटिंग पर जाएं। आप परिणीति की तरह नेट फ्रिल स्कर्ट पहन गॉर्जियस दिख सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस

सिजलिंग लुक के लिए सिंपल सी ड्रेस पहनने के बजाय आप ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन खूबसूरत दिख सकती हैं। साथ में हेयर को कर्ल लुक दें ताकि फैशनेबल दिखें। 

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी को-आर्ड सेट

आप परिणीति के एंब्रॉयडरी को-आर्ड सेट लुक को रीक्रिएट कर गजब ढा देंगी। साथ में मिनिमल ज्वेलरी पेयर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

शीर ऑफ शोल्डर ड्रेस

अगर फिगर फ्लॉन्ट करना है तो शीर ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं। इसमें आपका लुक किसी परी से कम नहीं लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस

रेड कलर की ड्रेस शादी के बाद नई दुल्हन पर खूब जंचती है। अगर आप रेड एंब्रॉयडरी वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनेंगी तो किसी राजकुमारी की तरह दिखेंगी।

Image credits: instagram

नवरात्रि में कैरी करें पोटली की ये 5 डिजाइन, हर कोई करेगा आपकी कॉपी

गांधी जयंती 2024: क्या आप बापू के इन 10 वचनों को जानते हैं?

कजरारी आंखें चुरा लेंगी दिल! भूल कर भी न करें Eye Makeup में 6 गलतियां

खूबसूरती-स्टाइल का परफेक्ट मिक्स ! साड़ी संग लगाएं ये Bindi Design