Hindi

कजरारी आंखें चुरा लेंगी दिल! भूल कर भी न करें Eye Makeup में 6 गलतियां

Hindi

आईमेकअप से पहले प्राइमर

आई मेकअप करने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें। अगर अपने प्राइमर नहीं लगाया तो आंखों के मेकअप में पैच दिख सकते हैं जो की बहुत खराब लगते हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

आंखे खोलकर लगाएं आईलाइनर

अक्सर लड़कियां आई लाइनर लगाते समय आंखें बंद कर लेती है जो कि आई मेकअप की सबसे बड़ी गलती है। आपको आंखें खोल कर आईलाइनर अप्लाई करना चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रिम करें आईलैश

अगर आप आर्टिफिशियल लैश का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसे लगाने से पहले ट्रिम जरूर कर लें। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपकी आंखों का मेकअप खराब और भद्दा लगेगा। 

Image credits: Facebook
Hindi

मेकअप ब्रश हाईजीन का रखें ख्याल

ब्रश रोजाना अच्छी तरह से आंखों को हाइलाइट करें, इसके लिए जरूरी है कि ब्रश रोजाना साफ रखें जाएं। अगर आप ब्रश साफ नहीं रखेंगी तो आंखों में इंफेक्शन हो सकता है।

Image credits: PINTEREST
Hindi

ब्रश में लगाएं हल्का मस्कारा

आई लैशेज में मस्कारा लगाते समय ब्रश में हल्का मस्कारा ही लें। अगर आपने ज्यादा मस्कारा लगाया तो आईलैश चिपचिपी और गंदी दिखेंगी।

Image credits: PINTEREST
Hindi

करें नैचुरल आईशैडो का इस्तेमाल

आंखों में आईलाइनर लगाते समय गहरे या चटक रंगों का इस्तेमाल करने के बजाय नैचुरल आईशैडो का इस्तेमाल करें। इससे आपकी उम्र कम लगेगी।

Image credits: PINTEREST
Hindi

खरीदें वाटरप्रूफ मस्कारा

वाटरप्रूफ मस्कारा खरीदने पर उसके फैलने के चांसेस बहुत कम हो जाते हैं। आप कुछ बातों का ध्यान रख आई मेकअप की गलतियों से बच सकती हैं और आंखों के लुक को इनहेंस कर सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM

खूबसूरती-स्टाइल का परफेक्ट मिक्स ! साड़ी संग लगाएं ये Bindi Design

दिवाली लुक को खास बना देंगे Nora Fatehi के 8 स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज

नवरात्रि में होगा आपका ही जलवा, जब पहनेंगी पीले रंग के ये 5 ब्लाउज

लाल चोली में गाल लगेंगे गुलाबी, बस इन 7 Steps में करें गॉर्जियस Makeup