कजरारी आंखें चुरा लेंगी दिल! भूल कर भी न करें Eye Makeup में 6 गलतियां
Other Lifestyle Oct 01 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:INSTAGRAM
Hindi
आईमेकअप से पहले प्राइमर
आई मेकअप करने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें। अगर अपने प्राइमर नहीं लगाया तो आंखों के मेकअप में पैच दिख सकते हैं जो की बहुत खराब लगते हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
आंखे खोलकर लगाएं आईलाइनर
अक्सर लड़कियां आई लाइनर लगाते समय आंखें बंद कर लेती है जो कि आई मेकअप की सबसे बड़ी गलती है। आपको आंखें खोल कर आईलाइनर अप्लाई करना चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्रिम करें आईलैश
अगर आप आर्टिफिशियल लैश का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसे लगाने से पहले ट्रिम जरूर कर लें। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपकी आंखों का मेकअप खराब और भद्दा लगेगा।
Image credits: Facebook
Hindi
मेकअप ब्रश हाईजीन का रखें ख्याल
ब्रश रोजाना अच्छी तरह से आंखों को हाइलाइट करें, इसके लिए जरूरी है कि ब्रश रोजाना साफ रखें जाएं। अगर आप ब्रश साफ नहीं रखेंगी तो आंखों में इंफेक्शन हो सकता है।
Image credits: PINTEREST
Hindi
ब्रश में लगाएं हल्का मस्कारा
आई लैशेज में मस्कारा लगाते समय ब्रश में हल्का मस्कारा ही लें। अगर आपने ज्यादा मस्कारा लगाया तो आईलैश चिपचिपी और गंदी दिखेंगी।
Image credits: PINTEREST
Hindi
करें नैचुरल आईशैडो का इस्तेमाल
आंखों में आईलाइनर लगाते समय गहरे या चटक रंगों का इस्तेमाल करने के बजाय नैचुरल आईशैडो का इस्तेमाल करें। इससे आपकी उम्र कम लगेगी।
Image credits: PINTEREST
Hindi
खरीदें वाटरप्रूफ मस्कारा
वाटरप्रूफ मस्कारा खरीदने पर उसके फैलने के चांसेस बहुत कम हो जाते हैं। आप कुछ बातों का ध्यान रख आई मेकअप की गलतियों से बच सकती हैं और आंखों के लुक को इनहेंस कर सकती हैं।