Hindi

लाल चोली में गाल लगेंगे गुलाबी, बस इन 7 Steps में करें गॉर्जियस Makeup

Hindi

सबसे पहले लगाएं प्राइमर

चेहरे को साफ करने के बाद सबसे पहले प्राइमर लगाएं। प्राइमर लगाने से मेकअप के लिए स्मूथ बेस मिलता है और मेकअप लंबे समय तक ग्लो करता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

चुनें वॉटरप्रूफ फाउंडेशन

गरबा खेलते वक्त शरीर से खूब पसीना आता है। ऐसे में आपको मेकअप करते वक्त वाटरप्रूफ मेकअप किट खरीदनी चाहिए। आप वाटरप्रूफ फाउंडेशन को स्किन टोन के अकॉर्डिंग लगाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक ब्लश करेगा कमाल

लाल चनिया-चोली के साथ आपको गालों में लॉन्ग लास्टिंग चीकी पीच कलर ब्लश लगाएं। क्रीम ब्लश आपके चेहरे को गुलाब जैसा निखार देखा।

Image credits: pinterest
Hindi

न्यूड ब्राउन आईशैडो

लाल चुनिया-चोली के साथ गुलाबी गाल जहां चेहरे की खूबसूरती बढ़ाएंगे वही आंखों में ब्राउन आईशैडो आपका मेकअप लुक को इनहेंस करेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

विंक्ड वाटरप्रूफ आईलाइनर

आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सिंपल आईलाइन की जगह आप विंक्ड आईलाइनर लगाएं। अगर आपको आईलाइनर लगाने में दिक्कत है तो ऑनलाइन वीडियो की मदद आईलाइनर लगाना सीख सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हॉट रेड लिपिस्टिक

गरबा में चनिया-चोली के साथ आप रेड कलर के डिफरेंट शेड इस्तेमाल कर सकती हैं हॉट रेड कलर आप पर खूब जांचेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

गर्दन का मेकअप न भूलें

फेस मेकअप करते समय अक्सर लोग अक्सर गर्दन के भाग  को भूल जाते हैं। आप चेहरे के साथ ही गर्दन और आसपास के मेकअप को भी पूरा करें। 

Image credits: pinterest

स्टाइल-बजट में बैठेगा फिट,करवा चौथ पर पहनें Rajasthani Maang Tikka

अंबानी हाउस में रखा है एक महिला की खास मूर्ति, जानें इसकी खूबियां

परफ्यूम 48 घंटे तक टिकेगा, खुशबू लॉक करने के Hacks

शॉर्ट छोड़ लुक करें अपडेट, यहां देखें Long Gold Mangal Sutra Design