Hindi

शॉर्ट छोड़े लुक करें अपडेट, यहां देखें Long Gold Mangal Sutra Design

Hindi

लॉन्ग मंगलसूत्र डिजाइन

अगर आप लॉन्ग मंगलसूत्र पहनना पसंद करती हैं तो हम आपके लिए एक से बढ़कर एक लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं। जो साड़ी के साथ लुक की शोभा बढ़ाएंगे। 

Image credits: insta- PNG Jewelers
Hindi

लेटेस्ट मंगलसूत्र डिजाइन

ब्लैक-गोल्ड मोतियो पर तैयार ये मंगलसूत्र काफी प्यारा लग रहा है। जहां सनफ्लावर डिजाइन में राउंड पैडेंट दिया गया है। पैडेंट में नीचे मोती लगे हैं जो खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं। 

Image credits: insta- PNG Jewelers
Hindi

मॉर्डन मंगलसूत्र डिजाइन

ट्रेडिशनल मंगलसूत्र में टू पैडेंट काफी प्यारे लगेंगे। ये महाराष्ट्रियन मंगलसूत्र की तरह होता है। गोल्ड में तो महंगा होगा हालांकि आप आर्टिफिशयल डिजाइन में कई पैर्टन देख सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन्स

मोतियों का मंगलसूत्र मैरिड वुमन पर प्यारा लगता है। आप ज्यादा जूलरी नहीं पहनती हैं तो हैवी पैडेंट के साथ इसे स्टाइल करें। बाजार में 1 हजार के अंदर ऐसा नेकलेस आराम से मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी लॉन्ग मंगलसूत्र डिजाइन

नवरत्न मोतियों पर तैयार ये नेकलेस यूनिक लुक के लिए बेस्ट है। जहां ट्रेडिशनल टेपल स्टाइल में लॉन्ग मंगलसूत्र दिया गया है। आप भी हैवी इयररिंग्स के साथ इसे वियर करे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग मंगलसूत्र विद टेंपल डिजाइन

गोल्ड मंगलसूत्र चाहिए तो थोड़ा स्टाइल को मेंटेन करें। जहां मोतियों के बारे में बड़ा सा फ्लोलर वर्क पैडेंट एड किया गया है। आप आर्टिफिशियल डिजाइन में ऑनलाइन-ऑफलाइन इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग मंगलूसत्र डिजाइन डेली वियर

जालीदार नक्कासी वर्क हमेशा ट्रेंड में रहता है। अगर आप प्लेन साड़ी पहनती हैं तो इसे कैरी कर सकती हैं। जहां पतली सी गोल्ड चेन में बड़ा से गोल्ड पर्ल वर्क पैडेंट एड किया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन विद चेन

गोल्ड-डायमंड पर तैयार ये नेकलेस काफी महंगा होगा लेकिन अफॉर्डेबल रेट में आप इससे मिलता-जुलता सेट खरीदें। ये साड़ी-लहंगा लुक में चार-चांद लगाने के लिए बेस्ट है। 

Image credits: Pinterest

7 तरह से डालें दुपट्टा, सलवार सूट में लगेगी सुपर स्टाइलिश

सूट में दिखेंगी प्रॉपर पटोला, करवा चौथ पर चुनें Hina Khan सी Hairstyle

इलेक्टिव प्रोसिजर से गुजरना पड़ेगा रजनीकांत को, जानें क्या होता है ये

ट्रेडिशनल जूलरी का नया अंदाज, हर बजट-स्टाइल में फिट Hasuli Necklace