करवा चौथ पर आउटफिट के साथ सही हेयरस्टाइल भी बेहद जरूरी है। अगर आप इस बार सलवार सूट पहनने की सोच रही हैं तो हिना खान की एक से बढ़कर हेयरस्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
शरारा सूट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। करवा चौथ पर ऐसा सूट पहनने का प्लान हैं तो आप फ्लैट पफ को बैक साइड ओपन हेयर के साथ टाई करें। ये ओवरऑल लुक को इंहेंस करता है।
पंजाबी ब्राइड करवा चौथ पर ज्यादातर पटियाला सूट पहनती हैं, अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो इस बार परांदा की बजाय सिंपल पोनी टेल चुनें। हिना ने वेलवेट सूट संग इसे कैरी किया है।
अनारकली सूट के साथ ओपन हेयरस्टाइल काफी जंचती है। अगर आप घेरदार सूट पहन रही हैं तो हिना खान जैसी वेवी हेयरस्टाइल से इंस्पिरेशन लें। ये बहुत ईजी और सोबर लुक देती है।
ए लाइन स्ट्रेट सूट को गॉर्जियस लुक देते हुए हिना खान ने फ्रंट हेड में वेवी कर्ल चुनें हैं। अगर आपके बाल पतले और छोटे हैं तो ये हेयरस्टाइल बेस्ट रहेगी।
कर्ल वेवी हेयरस्टाइल हर सूट को बेस्ट लुक देती है। आप बालों के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना पसंद नहीं करती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। इसके लिए हेयर स्प्रे होना जरूरी है।
करवा चौथ पर हिना खान जैसे इंडो वेस्टर्न सूट के साथ फ्रंच स्टाइल पफी हेयरस्टाइल प्यारी लगेगी। ये आउटफिट को काफी प्यारा दिखा रहा है। आप हैवी इयररिंग्स संग लुक पूरा करें।
पोनी कर्ल पर पोनीटेल सिंपल-फेस्टिव लुक में चार चांद लगाती है। अगर आप भी ऐसा ही कुछ लुक चाह रही हैं तो हिना खान की इस हेयरस्टाइल को ऑप्शन बना सकती हैं।
वहीं सिंपल-सोबर लुक के लिए हिना खान सी वन साइड ओपन हेयर चुनें। एक्ट्रेस बालों को वाल्यूम देते हुए हेयरस्टाइल बिल्कुल सिंपल रखी है।