Hindi

ट्रेडिशनल जूलरी का नया अंदाज, हर बजट-स्टाइल में फिट Hasuli Necklace

Hindi

ट्रेंड में हसली नेकलेस

इन दिनों हैवी नेकलेस की बजाय हसुली नेकलेस की डिमांड बढ़ गई है। जो एक ट्रेडिशनल जूलरी है। अगर आप पार्टी-फंक्शन में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इसे जरूर ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड हसली नेकलेस डिजाइन

अनकट स्टोन वर्क पर तैयार से हसली नेकलेस काफी रॉयल वाइब दे रहा है। अगर आप इसे किसी भी प्लेन के साथ टीमअप कर सकती हैं। गोल्ड में तो ये काफी महंगा होगा आप इसक ड्यूप डिजाइन खरीदें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हसली गोल्ड नेकलेस डिजाइन

फ्लोलर वर्क पर तैयार ये गोल्ड प्लीटेड हसली नेकलेस राजवाड़ी लुक के लिए बेस्ट है। आप करवाचौथ पर हैवी जूलरी के बजाय इसे चुनें। ऑनलाइन 500-100 रुपए में ऐसा सेट मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हसली चोकर नेकलेस डिजाइन

आप ज्यादा हैवी नेकलेस नहीं पहनती हैं तो बड़े से पैंडेंट के साथ इसे स्टाइल करें। हसली नेकलेस में डबल चेन दी गई है जो इसकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ा रही है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हसुली स्टेटमेंट नेकलेस डिजाइन

पार्टी वियर और फेस्टिव लुक के लिए पर्ल वर्क हसली नेकलेस परफेक्ट रहते हैं। ये ज्यादा महंगे भी नहीं होते। आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से 500-700 रुपए में इसे बाय कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉर्डन हसली नेकलेस

नक्काशी वर्क साउथ इंडिया में महिलाओं का पसंदीदा है। आप भी इस बार लुक चेंज करते हुए ऐसा नक्काशी सिल्वर-गोल्ड हसली नेकलेस कैरी करें जो काफी प्यारा लगता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हसली नेकलेस फॉर वेडिंग

आप नवरात्रि के लिए नेकलेस की तलाश कर रही हैं तो मां दुर्गा के पैडेंट के साथ आने वाला ये हसली नेकलेस अटायर में चार चांद लगाएगा,पर इसे खरीदने के लिए पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल हसली नेकलेस

गोल्ड-रेड पत्थर पर तैयार पर ये ट्रेडिशनल नेकलेस न्यूली ब्राइड की खूबसूरती में चार चादं लगाएगा। आप करवा चौथ पर साड़ी-सूट संग इसे वियर करें। 

Image credits: Pinterest

डांडिया नाइट पर छा जाएं इन स्टाइलिश चुनरी ड्रेप्स के साथ!

बचा लें हजारों, पुरानी साड़ी से 500 रुपए में बना लें ये 8 सुंदर सूट

नवरात्रि से दिवाली तक के लिए चुन लें नीता अंबानी सी 8 साड़ी

नवरात्रि से दिवाली तक लगेंगी पटाखा गुड्डी, पहनें आलिया से 10 लहंगे