Hindi

इलेक्टिव प्रोसिजर से गुजरना पड़ेगा रजनीकांत को, जानें क्या होता है ये

Hindi

रजनीकांत अस्पताल में भर्ती

रजनीकांत को 30 सितंबर की देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एडमिट किया गया था। जहां उनकी हालत स्थिर है।

Image credits: Instagram
Hindi

हार्ट रिलेटेड इशू भी

रजनीकांत को हार्ट से संबंधित बीमारी भी है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनका 1 अक्टूबर को Elective cardiac procedure किया जाएगा। आइए जानते हैं ये क्या होता है।

Image credits: facebook
Hindi

क्या है इलेक्टिव प्रोसिजर

इलेक्टिव कार्डियक प्रोसिजर वह प्रक्रिया है जो हार्ट से जुड़ी बीमारियों के लिए इलाज के लिए की जाती है।इसका मकसद हार्ट रोगों के लक्षण को कम करना और मरीज की लाइफस्टाइल बेहतर बनाना है।

Image credits: Instagram
Hindi

Elective Cardiac Procedures के प्रकार

इलेक्टिव कार्डियक प्रोसिजर कई तरह के होते हैं। एंजियोप्लास्टी,बाईपास सर्जरी,पेसमेकर इम्प्लांटेशन,वाल्व रिप्लेसमेंट इसके तहत किया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

एंजियोप्लास्टी

एंजियोप्लास्टी में ब्लॉक या नैरो ब्लड वेसल्स को खोलने के लिए एक छोटा बैलून का उपयोग किया जाता है। इसमें एक स्टेंट भी डाला जाता है ताकि ब्लड फ्लो बेहतर हो और हार्ट को ऑक्सीजन मिले।

Image credits: freepik
Hindi

बाईपास सर्जरी

इसे कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग (CABG) भी कहा जाता है। इस सर्जरी में बाधित कोरोनरी आर्टरी को बाईपास करने के लिए शरीर के अन्य हिस्सों से ली गई नसों का उपयोग किया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

पेसमेकर इम्प्लांटेशन

पेसमेकर एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है जिसे छाती में लगाया जाता है। यह हृदय की अनियमित धड़कन को नियंत्रित करता है।

Image credits: fb
Hindi

वाल्व रिप्लेसमेंट

हार्ट के वाल्व सही तरीके से काम नहीं कर रहे हों, तो उन्हें बदलने के लिए यह प्रक्रिया की जाती है। यह प्रक्रिया तब की जाती है जब वाल्व की समस्या लाइफ की क्वालिटी को प्रभावित करता है।

Image credits: freepik

ट्रेडिशनल जूलरी का नया अंदाज, हर बजट-स्टाइल में फिट Hasuli Necklace

डांडिया नाइट पर छा जाएं इन स्टाइलिश चुनरी ड्रेप्स के साथ!

बचा लें हजारों, पुरानी साड़ी से 500 रुपए में बना लें ये 8 सुंदर सूट

नवरात्रि से दिवाली तक के लिए चुन लें नीता अंबानी सी 8 साड़ी