Hindi

7 तरह से डालें दुपट्टा, सलवार सूट में लगेगी सुपर स्टाइलिश

Hindi

शृग स्टाइल दुपट्टा

इस स्टाइल में दुपट्टे को शृग की तरह ओढा जाता है। यह स्‍टाइल देखने में बिलकुल यूनिक लगता है। आप चाहें तो बेल्‍ट की मदद से बीच में बांधकर इसे फिक्स कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

शॉल स्टाइल दुपट्टा

इस स्‍टाइल में दुपट्टे को शॉल की तरह ड्रेप किया जाता है। यह देखने में थोड़ा मैसी सा लुक क्रिएट करता है। आप इस स्टाइल में दुपट्टे को सलवार सूट में कैरी करना शानदार लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टॉल की तरह दुपट्टा

अगर आप नहीं चाहती कि आपके आउटफिट से किसी की भी नजर हटे, तो दुपट्टे को स्टॉल की तरह भी कैरी कर सकती हैं। इससे लुक और भी शानदार लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

वन साइडेड दुपट्टा

वन साइड दुपट्टा शानदार स्टाइल है, अगर आपने कोई बनारसी या हैवी सूट पहना है. तो आप इस तरह से दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। इससे हेवी दुपट्टे का लुक निखर कर आएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

केप स्टाइल दुपट्टा

सबसे ज्यादा ट्रेंड में केप स्टाइल दुपट्टा पहना जा रहा है। केप स्टाइल गाउन के साथ-साथ अब सूट के साथ भी कैरी कर रहे हैं। इसे कैरी करते समय दुपट्टे की लैंथ का जरूर ध्यान रखें।

Image credits: pinterest
Hindi

फॉल स्टाइल दुपट्टा

आप फॉल स्‍टाइल दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं ये देखने में काफी स्‍टाइलिश लुक देता है। इस तरह से दुपट्टा को कैरी करना भी बहुत आसान हो जाता है, आप इसे दोनों शोल्डर पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंसेस स्टाइल दुपट्टा

यह बहुत ही स्टाइलिश और मॉर्डन स्टाइल है दुपट्टा कैरी करने की। आप दुपट्टे को दोनों हाथों में पीछे लपेटकर डाल सकती हैं। या फि आप इसे बो की तरह बांध भी सकती हैं। 

Image credits: Our own

सूट में दिखेंगी प्रॉपर पटोला, करवा चौथ पर चुनें Hina Khan सी Hairstyle

इलेक्टिव प्रोसिजर से गुजरना पड़ेगा रजनीकांत को, जानें क्या होता है ये

ट्रेडिशनल जूलरी का नया अंदाज, हर बजट-स्टाइल में फिट Hasuli Necklace

डांडिया नाइट पर छा जाएं इन स्टाइलिश चुनरी ड्रेप्स के साथ!