बॉडी में कुछ ऐसे पॉइंट होते हैं जिन्हें पल्स पॉइंट्स कहते हैं। कान के पीछे, कलाई के अंदर, घुटनों के पीछे, कोहनी, यह पार्ट्स बाकी हिस्सों के मुकाबले गर्म रहते हैं।
कुछ लोग नहाने के बाद कपड़े पहनकर परफ्यूम लगाते हैं। इसकी जगह नहाने के तुरंत बाद परफ्यूम लगाने की सलाह दी जाती है। उस वक्त स्किन के पोर्स खुले होते हैं जो परफ्यूम को सोख लेते हैं।
अगर आप भी परफ्यूम को अपने बाथरूम में लगाते हैं तो रुकिए। वहां के तापमान में नमी और गर्माहट ज्यादा होती है। इसलिए परफ्यूम की बॉटल को बेडरूम में रखने और वहीं लगाने को कहा जाता है।
कहते हैं कि शॉवर जेल, बॉडी लोशन और परफ्यूम एक ही फ्रेगरेंस का इस्तेमाल किया जाए। जिससे खुशबू ज्यादा देर तक टिकती है।
ड्राई स्किन पर परफ्यूम ज्यादा देर तक नहीं टिकता, इसलिए जहां परफ्यूम लगाना है वहां पहले हल्की मात्रा में मॉइश्चराइजर या वैसलीन लगाएं, फिर परफ्यूम स्प्रे करें। यह खुशबू को लॉक करेगा।
परफ्यूम की खुशबू और क्वालिटी सही रखने के लिए उसे हमेशा सही तापमान पर स्टोर करें। परफ्यूम की बोतल को सीधी धूप, गर्मी, और नमी से दूर रखें। इन्हें ठंडी और अंधेरी जगह में स्टोर करें।