Hindi

परफ्यूम 48 घंटे तक टिकेगा, खुशबू लॉक करने के Hacks

Hindi

पल्स पॉइंट

बॉडी में कुछ ऐसे पॉइंट होते हैं जिन्हें पल्स पॉइंट्स कहते हैं। कान के पीछे, कलाई के अंदर, घुटनों के पीछे, कोहनी, यह पार्ट्स बाकी हिस्सों के मुकाबले गर्म रहते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

नहाने के बाद लगाएं

कुछ लोग नहाने के बाद कपड़े पहनकर परफ्यूम लगाते हैं। इसकी जगह नहाने के तुरंत बाद परफ्यूम लगाने की सलाह दी जाती है। उस वक्त स्किन के पोर्स खुले होते हैं जो परफ्यूम को सोख लेते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

बेडरूम में लगाएं

अगर आप भी परफ्यूम को अपने बाथरूम में लगाते हैं तो रुकिए। वहां के तापमान में नमी और गर्माहट ज्यादा होती है। इसलिए परफ्यूम की बॉटल को बेडरूम में रखने और वहीं लगाने को कहा जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

लेयरिंग का ध्यान

कहते हैं कि शॉवर जेल, बॉडी लोशन और परफ्यूम एक ही फ्रेगरेंस का इस्तेमाल किया जाए। जिससे खुशबू ज्यादा देर तक टिकती है।

Image credits: pexels
Hindi

हाइड्रेशन पर दें जोर

ड्राई स्किन पर परफ्यूम ज्यादा देर तक नहीं टिकता, इसलिए जहां परफ्यूम लगाना है वहां पहले हल्की मात्रा में मॉइश्चराइजर या वैसलीन लगाएं, फिर परफ्यूम स्प्रे करें। यह खुशबू को लॉक करेगा।

Image credits: pexels
Hindi

परफ्यूम को सही स्टोर

परफ्यूम की खुशबू और क्वालिटी सही रखने के लिए उसे हमेशा सही तापमान पर स्टोर करें। परफ्यूम की बोतल को सीधी धूप, गर्मी, और नमी से दूर रखें। इन्हें ठंडी और अंधेरी जगह में स्टोर करें। 

Image credits: pexels

शॉर्ट छोड़ लुक करें अपडेट, यहां देखें Long Gold Mangal Sutra Design

7 तरह से डालें दुपट्टा, सलवार सूट में लगेगी सुपर स्टाइलिश

सूट में दिखेंगी प्रॉपर पटोला, करवा चौथ पर चुनें Hina Khan सी Hairstyle

इलेक्टिव प्रोसिजर से गुजरना पड़ेगा रजनीकांत को, जानें क्या होता है ये