परफ्यूम 48 घंटे तक टिकेगा, खुशबू लॉक करने के Hacks
Other Lifestyle Oct 01 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pexels
Hindi
पल्स पॉइंट
बॉडी में कुछ ऐसे पॉइंट होते हैं जिन्हें पल्स पॉइंट्स कहते हैं। कान के पीछे, कलाई के अंदर, घुटनों के पीछे, कोहनी, यह पार्ट्स बाकी हिस्सों के मुकाबले गर्म रहते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
नहाने के बाद लगाएं
कुछ लोग नहाने के बाद कपड़े पहनकर परफ्यूम लगाते हैं। इसकी जगह नहाने के तुरंत बाद परफ्यूम लगाने की सलाह दी जाती है। उस वक्त स्किन के पोर्स खुले होते हैं जो परफ्यूम को सोख लेते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
बेडरूम में लगाएं
अगर आप भी परफ्यूम को अपने बाथरूम में लगाते हैं तो रुकिए। वहां के तापमान में नमी और गर्माहट ज्यादा होती है। इसलिए परफ्यूम की बॉटल को बेडरूम में रखने और वहीं लगाने को कहा जाता है।
Image credits: pexels
Hindi
लेयरिंग का ध्यान
कहते हैं कि शॉवर जेल, बॉडी लोशन और परफ्यूम एक ही फ्रेगरेंस का इस्तेमाल किया जाए। जिससे खुशबू ज्यादा देर तक टिकती है।
Image credits: pexels
Hindi
हाइड्रेशन पर दें जोर
ड्राई स्किन पर परफ्यूम ज्यादा देर तक नहीं टिकता, इसलिए जहां परफ्यूम लगाना है वहां पहले हल्की मात्रा में मॉइश्चराइजर या वैसलीन लगाएं, फिर परफ्यूम स्प्रे करें। यह खुशबू को लॉक करेगा।
Image credits: pexels
Hindi
परफ्यूम को सही स्टोर
परफ्यूम की खुशबू और क्वालिटी सही रखने के लिए उसे हमेशा सही तापमान पर स्टोर करें। परफ्यूम की बोतल को सीधी धूप, गर्मी, और नमी से दूर रखें। इन्हें ठंडी और अंधेरी जगह में स्टोर करें।