Hindi

अंबानी हाउस में रखा है एक महिला की खास मूर्ति, जानें इसकी खूबियां

Hindi

लग्जरी लाइफ जीते हैं अंबानी फैमिली

भारत का सबसे महंगा घर एंटीलिया में अंबानी फैमिली लग्जरी लाइफ जीते हैं। घर में डेकोरेशन का हर सामान यूनिक और कीमती होते हैं। कई ऐसे सजावट के सामान रखे गए हैं जो एंटीक है।

Image credits: Instagram
Hindi

एंटीलिया के इनसाइड फोटो आते हैं सामने

जब भी घर में रहने वाली महिलाएं नए लुक के फोटोज डालते हैं, तो उनकी तस्वीरों के साथ डेकोरेटिव आइटम की झलक भी लोगों को देखने को मिल जाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लाल साड़ी में नीता अंबानी

हाल ही में नीता अंबानी रेड कलर की साड़ी में दिखीं। उन्होंने घर के अंदर फोटोशूट कराया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Image credits: varinder chawla
Hindi

नीता से ज्यादा मूर्ति खींच रही ध्यान

नीता अंबानी से ज्यादा उनके बगल में रखी मूर्ति लोगों का ध्यान खींच रही हैं। एक महिला के सिर की मूर्ति टेबल पर रखी हुई है जो रूम को काफी रिच लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन मूर्ति को किसने बनाया

बड़ी सी महिला का सिर और गर्दन गोल्डन हैं। नैन-नक्श काफी बारीकि से डिजाइन किया गया है। इस वुमन हेड को आर्टिस्ट रविंद्र रेड्डी ने नबाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मूर्ति की खासियत

रविंद्र रेड्डी की बनाई गई पीस काफी यूनिक और लाखों में बिकती है। इस मूर्ति की खासियत इसकी बड़ी-बड़ी आंखें जो सीधे देखती है। इसके साथ ही बालों का जूड़ा बनाकर गजरा लगाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मूर्ति में नेतृत्व की छवि

मूर्ति को ध्यान से देखने पर ऐसा लगता है कि वो किसी तरह की घोषणा कर रही है। एक पावरफुल वूमन की छवि नजर आती है।

Image Credits: Instagram