20 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा। ऐसे में आप भी जूलरी की तलाश में है तो इस बार नेकलेस-झुमकों के अलावा राजस्थानी मांगटीका ट्राई करें। जो लुक में चार चांद लगा देगा।
अगर आप लहंगा या साड़ी पहन रही हैं तो इस तरह का ट्रेडिशनल मांगटीका चुन सकती हैं। जहां नगों के साथ इसे तैयार किया गया है। 200-500 रुपए के अंदर ऐसा मांगटीका मिल जाएगा।
आजकल बोरला मांगटीका काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप बालों को कुछ अलग लुक देना चाहती हैं तो इसे कैरी कर सकती हैं। बाजार में 1000 रुपए में ऐसा बोरला मिल जाएगा।
हैवी पैडेंट के साथ पतली से चेन में गोल्ड मांगटीका दिया गया है। अगर आप भी रॉयल लुक की तलाश में हैं तो इस तरह का मांगटीका ऑनलाइन-ऑफलाइन बजट के अकॉर्डिंग मिल जाएगा।
शीश पट्टी के साथ नग पर तैयार के राजस्थानी मांगटीका काफी भारी है। अगर आप शादी बाद पहला करवा चौत मना रही हैं तो इस मांग टीके को चुन सकती हैं।
कुंदर वर्क महिलाओं का पसंदीदा होता है। अगर आप लहंगे के लिए मांगटीका तलाश रही हैं तो इसे चुनें। बाजार में 200-300 रुपए में पर्ल वर्क मांगटीका मिल जाएगा।
स्टोनवर्क पसंद करती हैं तो अनकट पैर्टन पर झुमका स्टाइल मांगटीका चुनें। बाजार मे इस तरह के मांगटीकों की कई डिजाइन बजट के अनुसार आप खरीद सकती हैं।
हाफ शीश पट्टी के साथ कृति खरबंदा ने पारंपरिक मागटीका लगाया है। जहां नग स्टाइल पर इसे तैयार किया गया है। गोल्ड में तो काफी महंगी होगी आप आर्टिफिशियल में लुक कंप्लीट कर सकती हैं।