Hindi

स्टाइल-बजट में बैठेगा फिट,करवा चौथ पर पहनें Rajasthani Maang Tikka

Hindi

राजस्थानी मांगटीका डिजाइन

20 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा। ऐसे में आप भी जूलरी की तलाश में है तो इस बार नेकलेस-झुमकों के अलावा राजस्थानी मांगटीका ट्राई करें। जो लुक में चार चांद लगा देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल राजस्थानी मांगटीका डिजाइन

अगर आप लहंगा या साड़ी पहन रही हैं तो इस तरह का ट्रेडिशनल मांगटीका चुन सकती हैं। जहां नगों के साथ इसे तैयार किया गया है। 200-500 रुपए के अंदर ऐसा मांगटीका मिल जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉर्डन राजस्थानी मांगटीका डिजाइन

आजकल बोरला मांगटीका काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप बालों को कुछ अलग लुक देना चाहती हैं तो इसे कैरी कर सकती हैं। बाजार में  1000 रुपए में ऐसा बोरला मिल जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड राजस्थानी मांगटीका डिजाइन

हैवी पैडेंट के साथ पतली से चेन में गोल्ड मांगटीका दिया गया है। अगर आप भी रॉयल लुक की तलाश में हैं तो इस तरह का मांगटीका ऑनलाइन-ऑफलाइन बजट के अकॉर्डिंग मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राइडल मांगटीका डिजाइन

शीश पट्टी के साथ नग पर तैयार के राजस्थानी मांगटीका काफी भारी है। अगर आप शादी बाद पहला करवा चौत मना रही हैं तो इस मांग टीके को चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन राजस्थानी मांगटीका डिजाइन

कुंदर वर्क महिलाओं का पसंदीदा होता है। अगर आप लहंगे के लिए मांगटीका तलाश रही हैं तो इसे चुनें। बाजार में 200-300 रुपए में पर्ल वर्क मांगटीका मिल जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

राजस्थानी मांगटीका विद स्टोन

स्टोनवर्क पसंद करती हैं तो अनकट पैर्टन पर झुमका स्टाइल मांगटीका चुनें। बाजार मे इस तरह के मांगटीकों की कई डिजाइन बजट के अनुसार आप खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर राजस्थानी मांगटीका डिजाइन

हाफ शीश पट्टी के साथ कृति खरबंदा ने पारंपरिक मागटीका लगाया है। जहां नग स्टाइल पर इसे तैयार किया गया है। गोल्ड में तो काफी महंगी होगी आप आर्टिफिशियल में लुक कंप्लीट कर सकती हैं।  

Image Credits: Pinterest