Hindi

खूबसूरती-स्टाइल का परफेक्ट मिक्स ! साड़ी संग लगाएं ये Bindi Design

Hindi

सिंपल बिंदी डिजाइन

सुहागन महिलाओं का सुहाग बिना बिंदी के अधूरा माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी एक ऐसी बिंदी लगाकर बोर हो गई हैं तो हम आपके लिए एक से बढ़कर एक लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बिंदी डिजाइन फॉर पार्टी

ब्लैक बिंदी लगभग हर आउटफिट के जंचती है। अगर आप कुछ यूनिकनेस चाहती हैं तो इसे छोटी-छोटी बिंदु की मदद से एक्ट्रेक्टिव बना सकती हैं। जो काफी प्यारे लगते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बिंदी डिजाइन फॉर वेडिंग

स्टोन वर्क बिंदी डिजाइन महिलाओं के पास जरूरी होनी चाहिए। अगर आप शादी-फंक्शन में जा रही हैं तो इसे कैरी करें। नेवल आकार पर तैयार ये बिंदी साड़ी के साथ शानदार लुक देती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड फेस बिंदी डिजाइन

राउंड फेस पर गोल बिंदी खिलती है हालांकि ये ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए। अगर आप भी ऐसी बिंदी की तलाश में हैं तो स्टोनवर्क पर इसे कैरी कर प्यारी दिखेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्मॉल बिंदी डिजाइन

नग बिंदी ज्यादातर महिलाओं को पसंद आती है। आप हैवी जूलरी और मांगटीका पहन रही हैं तो इसे यूज करें। ये चेहर को भड़कीला भी नहीं दिखाती और सुंदर लुक देती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बड़ी बिंदी डिजाइन

क्या कभी अपना हैडमेंड बिंदी ट्राई करें। सफेद और लाल रंग से लगाई ये बिंदी ट्रेडिशन का हिस्सा है, जो फेस्टिव सीजन के लिए अच्छी च्वाइज बन सकती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन बिंदी डिजाइन

अगर ज्यादा तामझाम पसंद नहीं है तो प्लेन बिंदी बेस्ट ऑप्शन है। बाजार में 10-20 रुपए में ये आराम से मिल जाएगी। इसके साथ ही आप इसे छोटी स्टोन बिंदी संग भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट बिंदी डिजाइन

महाराष्ट्रियन स्टाइल हाफ मून बिंदी रॉयल लुक देती है। अगर आप हैवी साड़ी-लहंगा पहन रही हैं तो ऐसी बिंदी लगाकर लुक को इंहेंस कर सकती हैं। 

Image Credits: Pinterest