Hindi

नवरात्रि में होगा आपका ही जलवा, जब पहनेंगी पीले रंग के ये 5 ब्लाउज

Hindi

देखें पीले रंग की लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

नवरात्रि में पीले रंग का ट्रेंड रहता है। ऐसे में देखें 5 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन जो आपको देंगे एकदम स्टाइलिश लुक। फुल स्लीव से लेकर शॉर्ट स्लीव तक, हर तरह के डिजाइन हैं आपके लिए खास।

Image credits: Instagram
Hindi

फूल स्लीव डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

जाह्नवी कपूर की इस येलो ब्लाउज डिजाइन को आप अपनी सिंपल और डिजाइनर दोनों तरह के साड़ी के लिए सिलवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

थ्री-फ्रोर्थ स्लीव ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज की ये डिजाइन आपके हैवी ब्लाउज पीस और सिंपल या फिर प्लेन साड़ी के लिए अच्छी है। इस डिजाइन की ब्लाउज के बैक साइड को आप बैक लेस या फिर डोरी वाली भी सिलवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज की ये डिजाइन बेहद सिंपल और सुंदर है, इस डिजाइन के ब्लाउज को आप हैवी ब्लाउज पीस या फिर सिंपल ब्लाउज दोनों तरह की साड़ी के लिए बढ़िया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट स्लीव और सर्कल नेक ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज की ये दो डिजाइन बहुत सिंपल और सुंदर है, पहली डिजाइन का गला बेहद खूबसूरत है, तो वहीं दूसरे की ये सिंपल डिजाइन।

Image credits: Instagram
Hindi

थ्री-फोर्थ स्लीव विथ ब्यूटीफुल नेक डिजाइन

थ्री-फोर्थ स्लीव के साथ ये खूबसूरत गला डिजाइन के साथ अपने पीले रंग के ब्लाउज पीस को इस डिजाइन में सिलवा सकती हैं।

Image credits: Instagram

लाल चोली में गाल लगेंगे गुलाबी, बस इन 7 Steps में करें गॉर्जियस Makeup

स्टाइल-बजट में बैठेगा फिट,करवा चौथ पर पहनें Rajasthani Maang Tikka

अंबानी हाउस में रखा है एक महिला की खास मूर्ति, जानें इसकी खूबियां

परफ्यूम 48 घंटे तक टिकेगा, खुशबू लॉक करने के Hacks