Hindi

नवरात्रि में कैरी करें पोटली की ये 5 डिजाइन, हर कोई करेगा आपकी कॉपी

Hindi

देखें सेलेब्स इंस्पायर्ड पोटली बैग डिजाइन

नवरात्रि में एथनिक लुक के लिए पोटली बैग का ट्रेंड है। पर्ल वर्क, जरी वर्क और हैवी मोती वर्क वाली लेटेस्ट डिजाइन देखें और पाएं सेलेब्स जैसा स्टाइलिश लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल वर्क पोटली डिजाइन

ब्लैक, व्हाइट और गोल्डन पर्ल वर्क के साथ पोटली की ये डिजाइन आपके ब्लैक, गोल्डन और व्हाइट कलर के आउटफिट के साथ खूब मैच करेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉटल ग्रीन पोटली डिजाइन

पोली की ये डिजाइन बेहद यूनिक और खूबसूरत है, हैवी मोती वर्क के साथ आप इस डिजाइन में और भी दूसरे रंग की पोटली खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक पोली विथ जरी वर्क

पोटली की ये डिजाइन सुंदर होने के साथ-साथ इसमें बारीक मोती और माला का जरी के साथ काम हुआ है, जो इसे हैवी और रीच लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन जरू वर्क पोटली

गोल्डन कलर की ये पोटली बेहद खूबसूरत है, इसे आप सभी कलर के एथनिक आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक जरी वर्क पोटली बैग

पोटली बैग में ये ब्लैक कलर की वैलवे फैब्रिक में गोल्डन कलर के धागे से जरी वर्क हुआ है, जो बेहद शानदार दिख रहा है। 

Image credits: Instagram

गांधी जयंती 2024: क्या आप बापू के इन 10 वचनों को जानते हैं?

कजरारी आंखें चुरा लेंगी दिल! भूल कर भी न करें Eye Makeup में 6 गलतियां

खूबसूरती-स्टाइल का परफेक्ट मिक्स ! साड़ी संग लगाएं ये Bindi Design

दिवाली लुक को खास बना देंगे Nora Fatehi के 8 स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज