Hindi

पति देव भी उतारेंगे नजर, जब करवा चौथ पर पहनेंगी ये 5 बांधनी साड़ी

Hindi

देखें बांधनी साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन

इस करवा चौथ पर अपने पति और ससुराल वालों को इम्प्रेस करने के लिए बांधनी साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन्स देखें। राय बंधेज से लेकर गज्जी सिल्क तक, जानें कौन सी साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

राय बंधेज साड़ी

गज्जी फैब्रिक में बनी ये साड़ी कंफर्टेबल और स्टाइलिश है। वाइब्रेंट कलर के साथ डिजिटल प्रिंट, बॉर्डर और डिजिटल एनिमल प्रिंट के साथ-साथ राय बंधेज में साड़ी को तैयार किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पैठणी और पटोला प्रिंट बांधनी साड़ी

बंधेज साड़ी में पैठणी और पटोला प्रिंट को खूबसूरती से तैयार किए गए इस साड़ी, की खूबसूरती इसकी फैब्रिक के साथ इसकी प्रिंट से और ज्यादा बढ़ रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

गज्जी फैब्रिक बांधनी साड़ी

गज्जी कपड़े से बनी इस साड़ी में पारंपरिक फूल गुलटी डिज़ाइन के साथ-साथ पल्लू में शानदार बंधनी डिजाइन और सुनहरे पट्टा बॉर्डर साड़ी को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

गज्जी सिल्क घारचोला बंधनी साड़ी

गज्जी सिल्क घारचोला बंधनी संग्रह पारंपरिक और राजसी परिधानों में से एक है, जो विशेष रूप से गुजराती संस्कृति में बहुत प्रसिद्ध है।

Image credits: Instagram
Hindi

लखनवी वर्क बंधनी साड़ी

यह लखनवी वर्क बंधनी साड़ी बनारसी जॉर्जेट फैब्रिक पर बनी है। लखनवी कढ़ाई के बारीक काम के साथ बंधनी की पारंपरिक कला का मेल इस साड़ी को एक अनोखा और शाही लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram

सुहाग पर छाएगा संकट! करवा चौथ में न करें आलता-सिंदूर से जुड़ी गलतियां

चनिया चोली छोड़, ट्राई करें गरबा के लिए साड़ी के 7 यूनिक डिजाइन

Samiksha Pednekar के 10 फैंसी ब्लाउज, हैवी ब्रेस्ट को बना देंगे हसीन

पति देख रह जाएंगे हक्का-बक्का! शादी बाद चुनें परिणीति सी 7 सुंदर Dress