सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना एक बेहतरीन एक्सपीरियंस है। ऐसे में यदि आप इस सर्दियों में हिमाचल प्रदेश की जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां की इन खूबसूरत जगहों पर जरूर जाएं।
मनाली में आप स्नोफॉल का भरपूर आनंद ले सकते हैं। बर्फ से ढके पहाड़, गहरे जंग मनाली की खूबसूरती है। सोलांग वैली और रोहतांग पास आप स्नो एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं।
हिमाचल की राजधानी शिमला, स्नो फॉल के लिए मशहूर डेस्टिनेशन है। यहां के मॉल रोड, कुफरी और जाखू मंदिर सर्दियों में बर्फ से ढके रहते हैं और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होते हैं।
धर्मशाला की बर्फ से ढकी चोटियाँ और तिब्बती संस्कृति का संगम आपकी स्नो फॉल जर्नी को यादगार बना देगा। हिमाचल के खूबसूरत जगह में से एक यहां कि खूबसूरती आपको दीवाना बना देगी।
यह जगह सर्दियों में बर्फबारी के कारण बिल्कुल सफेद हो जाती है और यहाँ की स्नोफॉल और पहाड़ियों का नजारा सभी में खास, अनोखी और बेहतरीन होती है।
मनाली के पास स्थित यह जगह स्नो एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे पैराग्लाइडिंग और स्कीइंग के लिए मशहूर है। यहां आपको स्नोफाल का नजारा बी देखने को मिलेगा।