Hindi

हिमाचल की बर्फीली वादियों में खो जाएं, 5 जगहें जहां लें स्नोफाल का मजा

Hindi

हिमाचल के इन 5 जगहों पर जाएं और सफर बनाएं यादगार

सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना एक बेहतरीन एक्सपीरियंस है। ऐसे में यदि आप इस सर्दियों में हिमाचल प्रदेश की जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां की इन खूबसूरत जगहों पर जरूर जाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

मनाली

मनाली में आप स्नोफॉल का भरपूर आनंद ले सकते हैं। बर्फ से ढके पहाड़, गहरे जंग मनाली की खूबसूरती है। सोलांग वैली और रोहतांग पास आप स्नो एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमला

हिमाचल की राजधानी शिमला, स्नो फॉल के लिए मशहूर डेस्टिनेशन है। यहां के मॉल रोड, कुफरी और जाखू मंदिर सर्दियों में बर्फ से ढके रहते हैं और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

धर्मशाला

धर्मशाला की बर्फ से ढकी चोटियाँ और तिब्बती संस्कृति का संगम आपकी स्नो फॉल जर्नी को यादगार बना देगा। हिमाचल के खूबसूरत जगह में से एक यहां कि खूबसूरती आपको दीवाना बना देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्पीति वैली

यह जगह सर्दियों में बर्फबारी के कारण बिल्कुल सफेद हो जाती है और यहाँ की स्नोफॉल और पहाड़ियों का नजारा सभी में खास, अनोखी और बेहतरीन होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

सोलंग वैली

मनाली के पास स्थित यह जगह स्नो एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे पैराग्लाइडिंग और स्कीइंग के लिए मशहूर है। यहां आपको स्नोफाल का नजारा बी देखने को मिलेगा।

Image credits: Freepik

पति देव भी उतारेंगे नजर, जब करवा चौथ पर पहनेंगी ये 5 बांधनी साड़ी

सुहाग पर छाएगा संकट! करवा चौथ में न करें आलता-सिंदूर से जुड़ी गलतियां

चनिया चोली छोड़, ट्राई करें गरबा के लिए साड़ी के 7 यूनिक डिजाइन

Samiksha Pednekar के 10 फैंसी ब्लाउज, हैवी ब्रेस्ट को बना देंगे हसीन