Triptii Dimri के 7 साड़ी लुक, नवरात्रि 2024 में लगाएंगे फैशन का तड़का!
Other Lifestyle Oct 01 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
पिंक- मस्टर्ड येलो एंब्रॉयडरी साड़ी
नेशनल क्रश 2 बनकर लोगों के दिलों में छाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का साड़ी कलेक्शन लाजवाब है। कभी-कभार साड़ी में दिखने वाली तृप्ति पिंक-येलो एंब्रॉयडरी शीर साड़ी में स्पॉट हुईं।
Image credits: instagram
Hindi
कुंदन चोकर ने किया कमाल
तृप्ति ने लाइट फैब्रिक एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ मल्टीकलर कुंदन सेट पहना है जो कि उनके येलो-पिंक साड़ी के साथ क्लासी लुक दे रहा है।
Image credits: our own
Hindi
विंटेज साड़ी लुक
तृप्ति का सिल्क फ्लोरल प्रिंट साड़ी लुक आप नवरात्रि 2024 में रीक्रिएट कर सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ सिल्वर या पर्ल ज्वेलरी कमाल लगेगी।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी
लाइट सिल्क में हैवी एंब्रॉयडरी के साथ कॉलर वाला ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा देगा। साथ में लाइट ज्वेलरी पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
साटन प्लेन साड़ी
डिजाइनर या फिर सीक्वेन वर्क ब्लाउज के साथ आप नवरात्रि में प्लेन साटन साड़ियां भी पेयर कर सकती हैं। आप चटक रंग जैसे लाल, पीला, नीला आदि पसंद कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी
हल्के सितारा वर्क वाली पिंक ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी भी नवरात्रि में खिल के सामने आएगी। आप हैवी मैचिंग ब्लाउज साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
सीक्वेन वर्क ब्लाउज के साथ नेट साड़ी
सिल्वर से लगाकर वाइब्रेंट कलर की साड़ी आप नवरात्रि में पहन खूबसूरत लगेंगी। साड़ी के साथ फुल स्लीव या स्लीवलेस सीक्वेन ब्लाउज पहनें।