बैक हैंड पर मेहंदी लगाने वाली हैं, तो यहां हम आपके लिए मिनिमल से लेकर अरेबिक और गोल टिक्की तक कई सारे डिजाइन लाए हैं, इनसे इन्स्पीरेशन ले सकते हैं।
हाथों के बैक साइड में मिनिमल मेहंदी की ये डिजाइन लगेगी एकदम झक्कास।
बैक हैंड पर आप ऐसे सिंपल अरेबिक मेहंदी की डिजाइन भी लगा सकती हैं, जो आपके हाथों पर खूब जचेगी।
हाथों की बैक साइड की खूबसूरती तो इस गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन के बिना फिकी और अधूरी, है। इस नवरात्रि इस डिजाइन को बनाएं और तारीफें बटोरें।
मेहंदी में बनी ये गुंबद डिजाइन पाकिस्तानी मेहंदी से इंस्पायर्ड है, इसे आप बैक हैंड पर लगा सकती हैं।
आज भी लोगों को ये सेडिंग मेहंदी की डिजाइन खूब पसंद आती है, ये डिजाइन सिंपलऔर बहुत प्यारी है।
नमक और मसाले की डिब्बे में Silica Gel रखने से क्या होता है?
गोविंदा की लाडली के ब्लाउज-सूट डिजाइन, जो वॉर्डरोब को कर देंगे अपग्रेड
4-5KG वजन छुपाना होगा आसान, चुनें Vidya Balan से 10 अनारकली सूट डिजाइन
Triptii Dimri के 7 साड़ी लुक, नवरात्रि 2024 में लगाएंगे फैशन का तड़का!