Hindi

Navratri 2024 में माता का दरबार सजाते वक्त ना करें ये 7 गलती

Hindi

गंदे जगह पर माता रानी का दरबार ना सजाएं

अगर आप घर में माता रानी की मूर्ति स्थापित करने जा रही हैं। तो पंडाल हमेशा उस जगह से दूर सजाएं जहां पर जूता-चप्पल पहनकर लोग आते जाते हैं। खाना खाते हैं। साफ जगह पर दरबार सजाएं।

Image credits: social media
Hindi

टूटी-फूटी मूर्तियों या चित्रों का इस्तेमाल न करें

पूजा स्थल पर देवी की खंडित या पुरानी, टूटी-फूटी मूर्ति या चित्र का उपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसी मूर्तियों और चित्रों से पूजा करने से माता का अपमान होता है।

Image credits: social media
Hindi

अशुद्ध कपड़े का उपयोग ना करें

माता का दरबार सजाते समय जो वस्त्र उपयोग में लाए जाते हैं, वे बिल्कुल स्वच्छ और साफ होने चाहिए। अशुद्ध या गंदे कपड़े से देवी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं किया जा सकता।

Image credits: social media
Hindi

गलत दिशा में दरबार न सजाएं

दरबार सजाने की दिशा भी बहुत महत्वपूर्ण होती है। पूजा स्थल को उत्तर-पूर्व दिशा में सजाना शुभ माना जाता है। माता का मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

फूलों का सही चयन न करना

बिना सुगंध वाले या मुरझाए हुए फूलों का उपयोग न करें। माता को ताजे, सुगंधित और सुंदर फूल अर्पित करें। लाल रंग के फूल विशेष रूप से मां दुर्गा को प्रिय होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पूजा सामग्री में कमी न होने दें

पूजा के समय आवश्यक सामग्री जैसे नारियल, फूल, फल, पान, सिंदूर, चूड़ियां, मिठाई आदि की पूरी व्यवस्था रखें। अधूरी सामग्री से पूजा का फल नहीं मिलता है। पूजा की पूरी सामग्री होनी चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

बिना तेल के दीपक न जलाएं

पूजा में दीपक का विशेष महत्व होता है, क्योंकि यह पूजा की पवित्रता और पॉजिटिविटी का प्रतीक है। हमेशा ध्यान रखें कि दीपक में तेल हो। दीपक का बुझना अशुभ माना जाता है।

Image Credits: social media