Hindi

Hina Khan के 8 Indo-western लहंगे आपको देंगे कमसिन कली सा लुक

Hindi

पीच लहंगा विद वन शोल्डर ब्लाउज

हिना खान का यह लहंगा लुक आपको स्टाइलिश लुक दे सकता है। उन्होंने पीच बेस में सिल्वर वर्क किया हुआ लेयर लहंगा पहना और उसके साथ हैवी वन शोल्डर ब्लाउज पेयर किया।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक इंडो वेस्टर्न लहंगा

कॉकटेल पार्टी में आप यह लुक ट्राई कर सकती हैं। जैसे हिना ने ब्लैक और गोल्डन कलर का नेट का लहंगा पहना हैं। इसके साथ ब्लैक गोल्ड स्ट्रक्चर ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल इंडो वेस्टर्न लहंगा

व्हाइट कलर के स्लीवलेस टॉप के साथ आप सिंपल सी स्कर्ट कैरी करें और नेट का श्रग ऊपर से डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लीटेड लहंगा विथ जैकेट

व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप के साथ आप व्हाइट प्लीटेड स्कर्ट पहन सकती हैं। इसके साथ सिल्वर कलर की श्रग स्टाइल जैकेट पहनकर इंडो वेस्टर्न लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो लहंगा विद श्रग

हिना खान की तरह आप मोनोक्रोम येलो कलर का लहंगा भी पहन सकती हैं। उन्होंने येलो सैटिन स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहना हैं और उसके साथ एक लॉन्ग स्लीवलैस जैकेट पेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा विद कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

हिना खान का यह स्टाइल आपको सबसे डिफरेंट दिखा सकता है। उन्हें रेड बेस में व्हाइट वर्क किया हुआ शेडेड लहंगा पहना उसके साथ डिजिटल प्रिंट का कोल्ड शोल्डर ब्लाउज कैरी किया हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट बोहो डिजाइन लहंगा

नवरात्रि के मौके पर गुजराती कुड़ी लगने के लिए आप हिना खान की तरह ब्लैक और व्हाइट शेड में इस तरीके का लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ जंक ज्वेलरी पहनकर पेयर करें।

Image credits: Instagram

पुराने शीशे में ठीक से नहीं नजर आती शक्ल, 8 हैक से करें नया जैसा चमचम

नवरात्रि में पहनें चूड़ियों के ये 5 सेट, हर खनक में गूंजेगी तारीफ

बैक हैंड पर खूब जचेगी मेहंदी की ये डिजाइन, देखें तस्वीरें

नमक और मसाले की डिब्बे में Silica Gel रखने से क्या होता है?