Hindi

करवा चौथ पर मिलेगा महारानी लुक, चूड़ी छोड़ पहनें Bajuband Design

Hindi

गोल्ड बाजबूंद डिजाइन

एक बार फिर साडी-ब्लाउज के साथ बाजूबंद पहनने का क्रेज लौट आया है। अगर आप भी करवा चौथ पर महफिल लूटना चाहती हैं तो इन बाजबूंद को ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बाजूबंद न्यू डिजाइन

कड़ा स्टाइल में तैयार ये बाजूबंद काफी हैवी लग रहा है। जिसमें पत्ती डिजाइन के साथ क्रॉस वर्क किया गया है। अगर आप सिंपल साड़ी पहन रही हैं तो इसे कैरी कर आउटफिट हैवी बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल बाजूबंद डिजाइन

सेलेब फैशन फॉलो करती हैं ते ट्रेडिशनल बाजबूदं चुनें। ये काफी ज्यादा यूनिक लुक देता है। गोल्ड में तो काफी महंगा होगा हालांकि बाजार में मिलती-जुलती डिजाइन ड्यूप में खरीदें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर बाजूबंद डिजाइन

घुघरूं वर्क हमेशा से महिलाओं को पसंद आता है। आप साड़ी-लहंगा के साथ इसे स्टाइल कर आउटफिट को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसा बाजबूंद मिल जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राइडल बाजूबंद डिजाइन

जोधपुर स्टाइल पर तैयार ये ब्राइडल बाजबूंद उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जो हैवी लुक पसंद करती हैं। अगर दूर से अट्रेक्टिव नजर आना चाहती हैं तो इससे बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल बाजबूंद डिजाइन

अनकट स्टोन पर तैयार ये बाजूबंद काफी सिंपल होकर भी रॉयल लुक दे रहा है। राजस्थानी पैट्रन में ये बाजबूंद गॉर्जियस लुक देने के लिए परफेक्ट है। आप 500 रुपए में इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क बाजूबंद डिजाइन

गोल्ड-मोती वर्क पर तैयार ये बाजूबंद उन महिलाओं के लिए हैं जो रानी जैसा लुक पसंद करती हैं। ये ट्रेडिशन के साथ मॉर्डन स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बाजबूंद डिजाइन फोटो

जिरकॉन वर्क ट्रेंड में है। करवा चौथ से लेकर शादी-फंक्शन तक शाही पाने के लिए आप इसे चुन सकती हैं। बाजार में 500 रुपए के अंदर ऐसे बाजूबंद के एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगे।

Image Credits: Pinterest