Hindi

9 संकेत जो बताते हैं कि शादी खत्म हो गई है, तलाक के सिवा कोई चारा नहीं

Hindi

आपका जीवनसाथी अब आपका सम्मान नहीं करता

अगर आपका जीवनसाथी बात-बात पर आपका अपमान करने लगें और बार-बार बोलने के बाद भी वो अपनी आदत से बाज नहीं आए तो समझ जाइए कि शादी खतरे में है।

Image credits: pexels
Hindi

पार्टनर का अफेयर चल रहा हो

अगर आपके पार्टनर का किसी के साथ अफेयर चल रहा है और वो इसे खत्म करने से इनकार कर रहा है तो फिर आपकी शादी में कुछ नहीं बचा है। समझौता करके भी आप खुश नहीं रह सकती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

हर बात पर झगड़ा होता है

अब आप और आपका साथी हर बात पर असहमत नजर आते हैं। बात-बात पर लड़ाई होती हो। ऐसे में कोई भी शादी लंबे समय तक नहीं रह सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

पार्टनर फीजिकल एब्यूज करता हो

अगर आपका पार्टनर आपके या बच्चों के साथ फीजिकल एब्यूज करता है तो उसके पास रुकना गलत होगा। आपको शादी से निकलने की जरूरत है।

Image credits: pexels
Hindi

अकेले रहने की कल्पना करना

अगर आप अपने साथी के बैगर जीवन जीने की कल्पना करने लगते हैं तो ये भी संकेत आपके घर टूटने की है। ऐसा इसलिए होता है कि आपका पार्टनर के साथ कनेक्शन सही नहीं बैठ रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

आप आलोचना करके एक-दूसरे को नीचा दिखाते हैं

आलोचना भी शाजी के सबसे घातक हत्यारों में से एक है। अगर आप या आपका साथी यह दिखाने लगे कि वो सही है और आप गलत तो यह भी घर टूटने के संकेत हैं।

Image credits: pexels
Hindi

शारीरिक जरूरत पूरी नहीं होना

अगर पार्टनर से फिकिजकल जरूरत नहीं पूरी हो रही है। शादी के शुरुआत से आप इसे लेकर समझौता कर रहे हैं तो फिर यह भी एक वजह बाद में अलग होने की बन सकती है।

Image credits: pexels
Hindi

पार्टनर के मुताबिक आपकी हर गलती है

विवाह में कोई भी हमेशा सही या हमेशा गलत नहीं होता। यदि आपका जीवनसाथी अपने किए की ज़िम्मेदारी लेने से इनकार करता है और हमेशा आपकी गलती बोलता है तो यह भी शादी के लिए रेड फ्लैग है।

Image credits: pexels
Hindi

नशे की लत नहीं छूट रही

अगर पार्टनर किसी भी तरह का नशा करता है और वो उसे छोड़ नहीं पा रहा है। यह भी वजह शादी टूटने की बन सकती है। स्टडी में पता चला है कि 10% से 35% तलाक नशे की वजह से होता है।

Image Credits: social media