अपने लुक को बोल्ड बनाने के लिए लहंगा या फिर साड़ी के साथ इस तरह के ऑफ शोल्डर रिस्की ब्लाउज को भी पहन सकती हैं। हालांकि इनकी फिटिंग उतनी कंफर्ट नहीं रहती है।
Image credits: Our own
Hindi
पर्ल वर्क बिकिनी ब्लाउज
लहंगे के साथ जान्हवी ने इस पर्ल वर्क बिकिनी ब्लाउज डिजाइन को पेयर किया है। हैवी वर्क में ऐसा बिकिनी ब्लाउज पहनना हर किसी के बस की बात नहीं है।
Image credits: Our own
Hindi
फुल बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
अपने लुक को हॉट बनाने के लिए जान्हवी ने फुल बैकलेस ब्लाउज डिजाइन को स्टाइल किया है। हालांकि इसे पहनना हर किसी के बस की बात नहीं है। क्योंकि इसमें हर कोई कंफर्ट नहीं हो पाता है।
Image credits: Janhvi Kapoor/instagram
Hindi
ट्यूब पैटर्न फुल डीप ब्लाउज
जान्हवी का ये ब्लैक एंब्रायडरी वर्क ब्लाउज काफी ज्यादा शानदार लग रहा है। लेकिन इस ट्यूब पैटर्न ब्लाउज का कवरेज एरिया बहुत कम है। साथ ही हद से ज्यादा डीप नेक हर कोई नहीं पहनता है।
Image credits: Janhvi Kapoor/instagram
Hindi
डीप नेक कटआउट ब्लाउज
अगर आप अपनी क्लीवेज फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो आप जान्हवी कपूर की तरह डीप नेक कटआउट ब्लाउज डिजाइन स्टाइल कर सकती हैं। हालांकि इसे पहनकर हर कोई कंफर्ट फील नहीं करेगा।
Image credits: Janhvi Kapoor/instagram
Hindi
बैकलेस सिंगल स्ट्रैप ब्लाउज
जान्हवी कपूर के पास रिस्की बैकलेस ब्लाउज का बड़ा कलेक्शन है। इसमें से ये एक है जिसे पहनने के लिए आपको एक परफेक्ट फिगर साइज चाहिए। इसके बाद भी ये आम ब्लाउज की तरह कंफर्ट नहीं देगा।
Image credits: Janhvi Kapoor/instagram
Hindi
डीप नेक नूडल स्ट्रैप ब्लाउज
डीप नेक पैटर्न वाले ब्लाउज हर किसी पर स्टनिंग नहीं लगती हैं। वहीं ऊपर से नूडल स्ट्रैप का कॉम्बिनेशन इसे और रिवीलिंग बना देता है।