Hindi

Tejasswi Prakash से लें टिप्स, इन आउटफिट्स से चमकेगी आपकी दिवाली

Hindi

तेजस्वी प्रकाश आउटपिट

दिवाली आने में एक महीने से कम का वक्त  बचा है। ऐसे में अगर अभी तक आउटफिट को लेकर कन्फ्यूज हैं तो इस बार एथनिक नहीं बल्कि तेजस्वी प्रकाश का वेस्टर्न कलेक्शन चुनें। 

Image credits: insta- tejasswiprakash
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

ट्रेडिशनल साड़ी तो सब पहनते हैं आप। आप शिमरी वर्क पर तेजस्वी प्रकाश सी रेडी टू वियर साड़ी कैरी कर सकती हैं। आप इसे गोल्डन ब्रालेट संग टीमअप कर रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta- tejasswiprakash
Hindi

ऑफ शोल्डर गाउन

घेरदार गाउन का जमाना चला गया है। फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए तेजस्वी प्रकाश सा कोर्सेट ऑफ शोल्डर गाउन परफेक्ट है। ये दिवाली पार्टी को आपको सबसे अलग दिखाएगा। 

Image credits: insta- tejasswiprakash
Hindi

ड्रिप्ड स्कर्ट विद ब्रालेट

दिवाली पर कुछ यूनिक पहनना चाह रही हैं तो तेजस्वी प्रकाश सी ड्रिप्ट स्कर्ट के साथ ब्रालेट ट्राई करें। आउटफिट को स्पेशल लॉन्ग हैवी श्रग बना रहा है। ड्रेस लेने के लिए 3-4K खर्च होंगे।

Image credits: insta- tejasswiprakash
Hindi

लहंगा-साड़ी डिजाइन

आप डिजाइनर एथनिक ड्रेस चाहती हैं तो तेजस्वी प्रकाश की लहंगा-साड़ी से इंस्पिरेशन ले सककती हैं। एक्ट्रेस ने लेयर्ड साड़ी मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज पहनी। आप हैवी इयररिंग्स जरूर पहनें।

Image credits: insta- tejasswiprakash
Hindi

फैंसी गाउन

गाउन कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन पैर्टन पर गोल्डन शिमर वर्क गाउन स्टाइल किया है। बाजार में 3 हजार के अंदर मिलती-जुलती डिजाइन का गाउन मिल जाएगा।

Image credits: insta- tejasswiprakash
Hindi

पैंट-सूट विद वुमन

 वहीं कुछ सिंपल-सोबर लुक चाहिए तो तेजस्वी प्रकाश सा आइवरी वर्क पैंट-सूट ट्राई करें। एक्ट्रेस ने आउटफिट में ट्रेडिशनल का तड़का लगाते हुए हैवी चोकर नेकलेस कैरी किया है। 

Image Credits: insta- tejasswiprakash