Hindi

दिवाली की शोभा बढ़ा देंगे ये Necklace Design, चौथा वाला जरूर करें Try

Hindi

स्टेटमेंट नेकलेस डिजाइन

लहंगा हो या साडी़ परफेक्ट नेकलेस जरूरी है वरना लुक खुलकर नहीं आता है। अगर आप भी अक्सर हार को लेकर कंफ्यूज रहती हैं तो वॉर्डरोब में इन डिजाइन्स को तुरंत शामिल कर लें। 

Image credits: instagram
Hindi

चोकर नेकलेस डिजाइन

फ्लोरल वर्क पर तैयार ये चोकर नेकलेस आजकल खूब पसंद किया जा रहा है। आप इसे लहंगा-गाउन-साड़ी किसी के साथ स्टाइल कर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। 500-1000 रुपए में ऐसा सेट मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

नवरत्न नेकलेस डिजाइन

ईशा अंबानी से माधुरी दीक्षित तक नवरत्न नेकलेस सभी को पसंद आता है हालांकि ये काफी ज्यादा महंगा होगा लेकिन आप स्टोनवर्क पर इसे 600-700 रुपए में खरीदकर लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी रानी हार

करवा चौथ के लिए नेकलेस की तलाश है तो मानुषी के इस नेकलेस से इंस्पिरेशन लें। एक्ट्रेस ने मोती-जरी वर्क नेकलेस कैरी किया है जो प्लेन साड़ी के साथ रानी लुक देने में कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन नेकलेस डिजाइन

वॉर्डरोब में कियारा आडवाणी सा ग्रीन पतला चोकर नेकलेस भी होना चाहिए। आप इसे फेस्टिव सीजन से लेकर किसी भी शादी-पार्टी में वियर कर सकती हैं। ऑनलाइन 500 रुपए में ऐसे चोकर मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन नेकलेस डिजाइन

अनकट स्टोन सेट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। सारा तेंदुलकर ने मिरर वर्क ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया है। अगर आप भी करवा चौथ पर स्टेटमेंट बरकरार रखना चाहती हैं तो इसे चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल नेकलेस डिजाइन

अगर आप ट्रेडिशनल जूलरी पसंद करती हैं तो मीनाकरी वर्क पर तैयार ऐसा नेकलेस कलेक्शन में जरूर शामिल करें। बाजार से लेकर ऑनलाइन ऐसे हारों की कई रेज बजट के हिसाब से मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर लेयर नेकलेस

सिल्वर नेकलेस गाउन से लेकर साड़ी तक प्यारा लगता है। जाह्नवी कपूर ने ऑफ शोल्डर गाउन के साथ इसे स्टाइल किया है, आप चाहे तो वी नेक ब्लाउज या फिर कोर्सेट ब्लाउज संग इसे पहन सकती हैं। 

Image Credits: instagram