लहंगा हो या साडी़ परफेक्ट नेकलेस जरूरी है वरना लुक खुलकर नहीं आता है। अगर आप भी अक्सर हार को लेकर कंफ्यूज रहती हैं तो वॉर्डरोब में इन डिजाइन्स को तुरंत शामिल कर लें।
फ्लोरल वर्क पर तैयार ये चोकर नेकलेस आजकल खूब पसंद किया जा रहा है। आप इसे लहंगा-गाउन-साड़ी किसी के साथ स्टाइल कर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। 500-1000 रुपए में ऐसा सेट मिल जाएगा।
ईशा अंबानी से माधुरी दीक्षित तक नवरत्न नेकलेस सभी को पसंद आता है हालांकि ये काफी ज्यादा महंगा होगा लेकिन आप स्टोनवर्क पर इसे 600-700 रुपए में खरीदकर लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
करवा चौथ के लिए नेकलेस की तलाश है तो मानुषी के इस नेकलेस से इंस्पिरेशन लें। एक्ट्रेस ने मोती-जरी वर्क नेकलेस कैरी किया है जो प्लेन साड़ी के साथ रानी लुक देने में कमी नहीं रखेगा।
वॉर्डरोब में कियारा आडवाणी सा ग्रीन पतला चोकर नेकलेस भी होना चाहिए। आप इसे फेस्टिव सीजन से लेकर किसी भी शादी-पार्टी में वियर कर सकती हैं। ऑनलाइन 500 रुपए में ऐसे चोकर मिल जाएंगे।
अनकट स्टोन सेट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। सारा तेंदुलकर ने मिरर वर्क ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया है। अगर आप भी करवा चौथ पर स्टेटमेंट बरकरार रखना चाहती हैं तो इसे चुनें।
अगर आप ट्रेडिशनल जूलरी पसंद करती हैं तो मीनाकरी वर्क पर तैयार ऐसा नेकलेस कलेक्शन में जरूर शामिल करें। बाजार से लेकर ऑनलाइन ऐसे हारों की कई रेज बजट के हिसाब से मिल जाएंगी।
सिल्वर नेकलेस गाउन से लेकर साड़ी तक प्यारा लगता है। जाह्नवी कपूर ने ऑफ शोल्डर गाउन के साथ इसे स्टाइल किया है, आप चाहे तो वी नेक ब्लाउज या फिर कोर्सेट ब्लाउज संग इसे पहन सकती हैं।