गरबा नाइट के लिए लहंगा तो डिसाइड कर लिया होगा हालांकि हेयरस्टाइल को लेकर कंन्फ्यूजन हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए ये हेयर एक्सेसरीज बालों पर लगाएं।
अगर आप गजरा लगाना पसंद करती हैं तो ये हेयरस्टाइल परफेक्ट रहेगा। जहां परांदे के साथ बड़ा सा गजरा लगाया है। आपको बाजार में इस तरह के हेयर एक्सेसरीज 500 रुपए तक मिल जाएगी।
मीनाकरी नग वर्क पर तैयार ये पिन एक्सेसरीज सिंपल लुक के लिए बेस्ट है। अगर आप सिंपल हेयरस्टाइल कैरी कर रही हैं तो उसे हैवी दिखाने के लिए इसे यूज करें। ये लुक में चार चांद लगाएगी।
पर्ल वर्क इन दिनों सेलेब्स का फेवरेट बना हुआ है। शनाया कपूर ने ट्रेडिशनल इयररिंग्स को बालों से जोड़ते हुए पर्ल हेयर एक्सेसरीज लगाई है जो लुक इंहेंस कर रही हैं।
टियारा डिजाइन में तैयार ये ट्रेडिशनल हेयर एक्सेसरीज आप लहंगा-साड़ी दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये काफी प्यारी लगती है। बाजार में 600-700 रुपए में ये मिल जाएगी।
गजरा कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। ये हमेशा से महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्सा रहा है। अगर आप सोनम कपूर जैसा बैकलेस ब्लाउज कैरी कर रही हैं तो इस हेयरस्टाइल को विकल्प बनाएं।
फ्रेंच स्टाइल पर तैयार ब्रेड को हैवी वर्क मून लेयर हेयर एक्सेसरीज से सजाया गया है। अगर आप बालों को रॉयल लुक देना चाहती हैं तो इसे चुनें। इसे गरबा नाइट संग करवा चौथ पर लगा सकती हैं।
अगर आप बिल्कुल सिंपल लुक चाहती हैं तो ब्रेड बनाते वक्त लेस का इस्तेमाल करें। इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता और ये काफी अलग दिखती है। आप इसे गुलाबों की मदद से सजा सकती हैं।