Hindi

गरबा नाइट पर दिखेंगी अप्सरा जैसी, लहंगे संग चुनें ये Hair Accessories

Hindi

गोल्ड बीट्स डिजाइन हेयर एक्सेसरीज

गरबा नाइट के लिए लहंगा तो डिसाइड कर लिया होगा हालांकि हेयरस्टाइल को लेकर कंन्फ्यूजन हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए ये हेयर एक्सेसरीज बालों पर लगाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

परांदा हेयर एक्सेसरीज

अगर आप गजरा लगाना पसंद करती हैं तो ये हेयरस्टाइल परफेक्ट रहेगा। जहां परांदे के साथ बड़ा सा गजरा लगाया है। आपको बाजार में इस तरह के हेयर एक्सेसरीज 500 रुपए तक मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राइडल पिन हेयर एक्सेसरीज

मीनाकरी नग वर्क पर तैयार ये पिन एक्सेसरीज सिंपल लुक के लिए बेस्ट है। अगर आप सिंपल हेयरस्टाइल कैरी कर रही हैं तो उसे हैवी दिखाने के लिए इसे यूज करें। ये लुक में चार चांद लगाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क हेयर एक्सेसरीज

पर्ल वर्क इन दिनों सेलेब्स का फेवरेट बना हुआ है। शनाया कपूर ने ट्रेडिशनल इयररिंग्स को बालों से जोड़ते हुए पर्ल हेयर एक्सेसरीज लगाई है जो लुक इंहेंस कर रही हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल हेयर एक्सेसरीज

टियारा डिजाइन में तैयार ये ट्रेडिशनल हेयर एक्सेसरीज आप लहंगा-साड़ी दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये काफी प्यारी लगती है। बाजार में 600-700 रुपए में ये मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गजरा हेयर एक्सेसरीज

गजरा कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। ये हमेशा से महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्सा रहा है। अगर आप सोनम कपूर जैसा बैकलेस ब्लाउज कैरी कर रही हैं तो इस हेयरस्टाइल को विकल्प बनाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मून लेयर हेयर एक्सेसरीज

फ्रेंच स्टाइल पर तैयार ब्रेड को हैवी वर्क मून लेयर हेयर एक्सेसरीज से सजाया गया है। अगर आप बालों को रॉयल लुक देना चाहती हैं तो इसे चुनें। इसे गरबा नाइट संग करवा चौथ पर लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेड लेस हेयर एक्सेसरीज

अगर आप बिल्कुल सिंपल लुक चाहती हैं तो ब्रेड बनाते वक्त लेस का इस्तेमाल करें। इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता और ये काफी अलग दिखती है। आप इसे गुलाबों की मदद से सजा सकती हैं।

Image Credits: Pinterest