Hindi

पंख जितना लाइट होगा फील, जब पहनकर निकलेंगी 7 Cotton Saree Blouse

Hindi

हॉल्टर नेक कॉटन ब्लाउज

प्रिंटेड फ्लोरल और लीफ पैटर्न में आपको ऐसे कई डिजाइंस मिल जाएंगे। नए पैटर्न में आप ऐसा हॉल्टर नेक कॉटन ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस तरह के स्टाइल आपको यूनिक बना देंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

कीहोल कॉटन ब्लाउज डिजाइन

कीहोल कॉटन ब्लाउज डिजाइन का सिल्हूट किसी भी बॉडी टाइप पर जंचता है। जीरो नेकलाइन डिजाइन में इसे बोल्ड टच दे रहा है। लुक को पूरा करने के लिए सिंगल कलर कॉटन साड़ी के साथ पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉलर पैटर्न प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज

सेमी स्लीव कॉटन साड़ी ब्लाउज काफी सुंदर लगते हैं। ब्लाउज में समुद्री ब्लू रंग वाला कॉटन सिल्क बेस इसे अट्रैक्टिव बना रहा है। साथ ही इसका कॉलर पैटर्न एलिगेंट लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज डिजाइन

एक मिनिमल लुक के लिए इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आप रोजाना ऑफिस में पहन सकती हैं। ऐसे फ्लोरल प्रिंट हमेशा मल्टी पर्पल होते हैं। इसे कई कलर की कॉटन साड़ी के साथ पहनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

वीनेक सेमी स्लीव कॉटन ब्लाउज

कॉटन ब्लाउज में फुल वाइट रंग भी चुन सकती हैं। इसमें आप हैवी लेस लगवाकर ऐसा वीनेक सेमी स्लीव कॉटन ब्लाउज बनवाएं। इस तरह के ब्लाउज एकदम ऑफिशियल लुक देते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टैंड कॉलर डीप नेक ब्लाउज

वाइट के अलावा आप ब्लैक कलर का भी कॉटन ब्लाउज चुन सकती हैं। इसके साथ एंब्रायडरी लेस लगवाकर ऐसा स्टैंड कॉलर डीप नेक ब्लाउज कस्टमाइज करवाकर पहनें।

Image credits: pinterest

Navratri 2024: मां जगदंबा की बरसेगी कृपा अपनों को भेजें ये बधाई संदेश

गरबा नाइट पर दिखेंगी अप्सरा जैसी, लहंगे संग चुनें ये Hair Accessories

Cool+Beautiful लगेंगी आप, हिना खान की तरह स्टिच कराएं चिकनकारी सूट

काली बिंदी तो कभी सफेद साड़ी, अक्सर सुहागन महिलाएं करती हैं 8 अपशगुन