नवाबों की शहजादी सी दिखेगी शान, पहनें Soha Ali Khan से 8 रॉयल सूट
Other Lifestyle Oct 02 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Soha Ali Khan/instagram
Hindi
शाइनी सिल्क प्लाजो कुर्ता सेट
अगर आपको लुक परफेक्ट तरीके से क्रिएट करना है, तो इसके लिए आप ऐसा रॉयल लुक वाला शाइनी सिल्क प्लाजो कुर्ता सेट चुनें। इसके साथ कम ज्वेलरी को वियर करें।
Image credits: Soha Ali Khan/instagram
Hindi
जरी वर्क अनारकली सूट
इस तरह के जरी वर्क अनारकली सूट में आपका लुक सिंपल भी नहीं लगेगा और रॉयल भी दिखेगा। अलग दिखाई देना है तो सोहा के जैसा हैवी जरी वर्क अनारकली चुनें।
Image credits: Soha Ali Khan/instagram
Hindi
चिकनकारी पैटर्न पेस्टल सूट
इस तरह के लाइट शेड सूट हमेशा यंग लुक देते हैं। ऐसे चिकनकारी पैटर्न पेस्टल सूट के साथ आप चोकर और इयररिंग्स लगा सकती हैं। इससे भी आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा।
Image credits: Soha Ali Khan/instagram
Hindi
बनारसी पैटर्न वीनेक सूट
आप इस तरह की ऑक्साइड ज्वेलरी के साथ ऐसा बनारसी पैटर्न वीनेक सूट वियर कर सकती हैं। ऐसे सेट आपको 500 से लेकर 2000 रुपये में अलग-अलग क्वालिटी में मिल जाएंगे।
Image credits: Soha Ali Khan/instagram
Hindi
प्रिंटेड कॉटन सलवार सूट
अगर आपको वाइट रंग के कपड़ों को स्टाइल करना है, तो इसके साथ आप लाइट दुपट्टा और पैंट को स्टाइल करें। इससे आपका स्टाइल भी चेंज हो जाएगा और फ्रेश लुक भी मिलेगा।
Image credits: Soha Ali Khan/instagram
Hindi
टिश्यु फैब्रिक ग्रीन सूट
सूट में लाइट एम्ब्रॉयडरी वर्क हमेशा पसंद आता है। टिश्यु फैब्रिक पर ऐसा पैटर्न चुनेंगी तो इससे सूट अच्छा और अट्रैक्टिव नजर आएगा। साथ ही, आपका लुक भी परफेक्ट लगेगा।
Image credits: Soha Ali Khan/instagram
Hindi
मिरर वर्क पैंट सूट सेट
इस तरह के मिरर वर्क पैंट सूट सेट हर सीजन के लिए एवरग्रीन रहते हैं। आप इसके लिए जॉर्जेट या नेट का दुपट्टा खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे सेट कम कीमत में ऑनलाइन मिल जाएंगे।