अगर आपको लुक परफेक्ट तरीके से क्रिएट करना है, तो इसके लिए आप ऐसा रॉयल लुक वाला शाइनी सिल्क प्लाजो कुर्ता सेट चुनें। इसके साथ कम ज्वेलरी को वियर करें।
इस तरह के जरी वर्क अनारकली सूट में आपका लुक सिंपल भी नहीं लगेगा और रॉयल भी दिखेगा। अलग दिखाई देना है तो सोहा के जैसा हैवी जरी वर्क अनारकली चुनें।
इस तरह के लाइट शेड सूट हमेशा यंग लुक देते हैं। ऐसे चिकनकारी पैटर्न पेस्टल सूट के साथ आप चोकर और इयररिंग्स लगा सकती हैं। इससे भी आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा।
आप इस तरह की ऑक्साइड ज्वेलरी के साथ ऐसा बनारसी पैटर्न वीनेक सूट वियर कर सकती हैं। ऐसे सेट आपको 500 से लेकर 2000 रुपये में अलग-अलग क्वालिटी में मिल जाएंगे।
अगर आपको वाइट रंग के कपड़ों को स्टाइल करना है, तो इसके साथ आप लाइट दुपट्टा और पैंट को स्टाइल करें। इससे आपका स्टाइल भी चेंज हो जाएगा और फ्रेश लुक भी मिलेगा।
सूट में लाइट एम्ब्रॉयडरी वर्क हमेशा पसंद आता है। टिश्यु फैब्रिक पर ऐसा पैटर्न चुनेंगी तो इससे सूट अच्छा और अट्रैक्टिव नजर आएगा। साथ ही, आपका लुक भी परफेक्ट लगेगा।
इस तरह के मिरर वर्क पैंट सूट सेट हर सीजन के लिए एवरग्रीन रहते हैं। आप इसके लिए जॉर्जेट या नेट का दुपट्टा खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे सेट कम कीमत में ऑनलाइन मिल जाएंगे।