Hindi

नवरात्रि में ऑफिस में बदल-बदलकर जाएं साड़ी, विद्या बालन से लें IDEA

Hindi

कांजीवरम साड़ी

अगर नवरात्रि के किसी दिन ऑफिस में कोई खास फंक्शन है, तो विद्या की कांजीवरम साड़ी से इंस्पिरेशन लें। यह साड़ी ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ रॉयल लुक भी देती है। 

Image credits: Our own
Hindi

क्लासिक कॉटन साड़ी

विद्या बालन की कॉटन साड़ी का कलेक्शन बेहद आकर्षक और सिंपल है। ऑफिस में एक हल्की कॉटन साड़ी आपके लुक को एलिगेंट बनाएगी और साथ ही कम्फर्टेबल भी रहेगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

सॉलिड कलर साड़ी

विद्या बालन अक्सर सॉलिड कलर की साड़ी भी पहनती हैं, जो बहुत क्लासी लगती हैं। पर्पल, ग्रीन, या येलो जैसे कलर्स नवरात्रि के अलग-अलग दिन के अनुसार मैच कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कलर की जॉर्जेट साड़ी

अगर आप थोड़ा ग्रेसफुल और रिच लुक चाहती हैं, तो रेड कलर की जॉर्जेट साड़ी विद्या बालन की तरह पहनें।यह त्योहार के मूड को भी कंप्लीमेंट करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

विद्या बालन अक्सर प्रिंटेड साड़ी में भी नजर आती हैं। फ्लोरल प्रिंट या जियोमेट्रिक डिजाइन वाली साड़ी ऑफिस में पहनने के लिए एक परफेक्ट चॉइस है। यह  प्रोफेशनल और फ्रेश दोनों लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंडलूम साड़ी

विद्या को अक्सर हैंडलूम साड़ी पहने हुए देखा जाता है। यह साड़ियां न केवल खूबसूरत होती हैं, बल्कि इनमें एक खास तरह की सादगी और गरिमा होती है। आप ऑफिस के लिए आराम से पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन कॉटन साड़ी

इस तरह की साड़ी डिजाइन विद्या के कलेक्शन में एक खास जगह रखती हैं। यह साड़ियां आपको ऑफिस में अलग और क्रिएटिव लुक देंगी। साथ ही यह बहुत ही कंफर्टेबल भी होती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ साड़ी

विद्या का साड़ी पहनने का एक और खास तरीका है साड़ी को कंट्रास्टिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल करना। यह ट्रिक आपकी साधारण साड़ी को भी बेहद स्टाइलिश और आकर्षक बना सकती है।

Image Credits: Instagram