नवरात्रि से लेकर दिवाली तक कई बड़े त्योहार इस महीने हैं। ऐसे में आप साड़ी पनहकर बोर हो गई हैं तो सेलेब्स का डिजाइनर सलवार-सूट कलेक्शन ट्राई कर गॉर्जियस लग सकती हैं।
शरारा सूट हमेशा ट्रेंड मेंं रहने के साथ अफॉर्डेबल भी होता है। अगर आप कंफर्ट ज्यादा पसंद करती हैं तो इससे बेस्ट ऑप्शन मिलेगा। ऐसे शरारा डिजाइन के कई पैर्टन 2 हजार तक मिल जाएंगे।
गरबा नाइट के ऐश्वर्या का गुजराती थ्रेड वर्क फुल लेंथ सूट परफेक्ट लुक देगा। आप पोटली बैग और मिनिमल जूलरी संग लुक पूरा करें। एक्ट्रेस हैवी मेकअप किया है आप लुक मिनिमल रखें।
फेस्टिव सीजन में देसी वाइब के लिए पटियाला सूट भी अच्छा ऑप्शन है। ऑनलाइन-ऑफलाइन प्लेन पटियाला के साथ हैवी कुर्ती के कई ऑप्शन मिल जाएंगे। आप मिनिमल इयररिंग्स के साथ इसे स्टाइल करें।
सारा अली खान ने सिल्क पैर्टन पर कॉलर नेक चूड़ीदार सलवार सूट कैरी किया है। ये दिवाली लुक के लिए बेस्ट है। ऐसा सूट 4 हजार तक मिल जाएगा। आप नो जूलरी के साथ इसे कैरी कर सकती हैं।
वहीं, ऑफिस पार्टी के लिए सूट की तलाश है तो सोनाली बेंद्रे सा कॉटन सूट चुनें। ये काफी सिंपल है। जहां लॉन्ग कुर्ती को पैंट के कैरी किया है। आप साथ में सिल्वर इयररिंग्स कैरी करें।
ऑफिस और कॉलेज गोइंग गर्ल्स पठानी स्टाइल में ऐसा कुर्ता सेट चुनें। ये काफी एलिगेंट लुक देते हैं। आप ब्रेसलट इयररिंग्स और सैंडल्स के साथ इसे स्टाइल कर हैवी बना सकती हैं।
प्रिंटेड सलवार सूट काफी ज्यादा चलन है। अगर आप कुछ पहनना चाहती हैं तो गरारा सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जहां लीफ प्रिंटेड वन स्ट्रिप कुर्ती को हैवी गरार के साथ स्टाइल किया गया।
वहीं, दिवाली लुक के लिए मनीषा कोइराला का हैवी एंब्रॉयडरी अनारकली चुन सकती है। बाजार में ऐसे सूट बजटके हिसाब से खरीद सकती हैं। यहां सूट की नेकलाइन काफी डीप रखी गई है।