Hindi

नवरात्रि-दिवाली के लिए खास,यहां देखें Salwar Suit की लेटेस्ट डिजाइन

Hindi

लेटेस्ट सलवार सूट डिजाइन

नवरात्रि से लेकर दिवाली तक कई बड़े त्योहार इस महीने हैं। ऐसे में आप साड़ी पनहकर बोर हो गई हैं तो सेलेब्स का डिजाइनर सलवार-सूट कलेक्शन ट्राई कर गॉर्जियस लग सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

शरारा सलवार सूट डिजाइन

शरारा सूट हमेशा ट्रेंड मेंं रहने के साथ अफॉर्डेबल भी होता है। अगर आप कंफर्ट ज्यादा पसंद करती हैं तो इससे बेस्ट ऑप्शन मिलेगा। ऐसे शरारा डिजाइन के कई पैर्टन 2 हजार तक मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

थ्रेड वर्क सलवार सूट डिजाइन

गरबा नाइट के ऐश्वर्या का गुजराती थ्रेड वर्क फुल लेंथ सूट परफेक्ट लुक देगा। आप पोटली बैग और मिनिमल जूलरी संग लुक पूरा करें। एक्ट्रेस हैवी मेकअप किया है आप लुक मिनिमल रखें। 

Image credits: instagram
Hindi

पटियाला सलवार सूट डिजाइन

फेस्टिव सीजन में देसी वाइब के लिए पटियाला सूट भी अच्छा ऑप्शन है। ऑनलाइन-ऑफलाइन प्लेन पटियाला के साथ हैवी कुर्ती के कई ऑप्शन मिल जाएंगे। आप मिनिमल इयररिंग्स के साथ इसे स्टाइल करें।

Image credits: Our own
Hindi

हैवी वर्क सलवार कमीज

सारा अली खान ने सिल्क पैर्टन पर कॉलर नेक चूड़ीदार सलवार सूट कैरी किया है। ये दिवाली लुक के लिए बेस्ट है। ऐसा सूट 4 हजार तक मिल जाएगा। आप नो जूलरी के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

कॉटन सलवार सूट डिजाइन

वहीं, ऑफिस पार्टी के लिए सूट की तलाश है तो सोनाली बेंद्रे सा कॉटन सूट चुनें। ये काफी सिंपल है। जहां लॉन्ग कुर्ती को पैंट के कैरी किया है। आप साथ में सिल्वर इयररिंग्स कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल सलवार सूट

ऑफिस और कॉलेज गोइंग गर्ल्स पठानी स्टाइल में ऐसा कुर्ता सेट चुनें। ये काफी एलिगेंट लुक देते हैं। आप ब्रेसलट इयररिंग्स और सैंडल्स के साथ इसे स्टाइल कर हैवी बना सकती हैं। 

Image credits: Chitrangada Singh/instagram
Hindi

प्रिंटेड सलवार सूट डिजाइन

प्रिंटेड सलवार सूट काफी ज्यादा चलन है। अगर आप कुछ पहनना चाहती हैं तो गरारा सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जहां लीफ प्रिंटेड वन स्ट्रिप कुर्ती को हैवी गरार के साथ स्टाइल किया गया।

Image credits: Yuvika Chaudhary/instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी सलवार सूट डिजाइन

वहीं, दिवाली लुक के लिए मनीषा कोइराला का हैवी एंब्रॉयडरी अनारकली चुन सकती है। बाजार में ऐसे सूट बजटके हिसाब से खरीद सकती हैं। यहां सूट की नेकलाइन काफी डीप  रखी गई है। 

Image Credits: insta-m_koirala