गोल्ड इयररिंग्स का जादू कभी कम नहीं होता है। आपको लॉन्ग-शॉर्ट से लेकर हुकप्स के कई डिजाइन बाजार में मिल जाएंगे। आज हम आपको गोल्ड इयररिंग के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं।
फ्लोरल जाली पर तैयार पर ये इयररिंग्स डेलिवियर के लिए परफेक्ट है। अगर आप सिंपल इयररिंगस पहनकर बोर हो गई हैं तो ऐसे लाइटवेट बाले चुन सकती हैं। जूलरी शॉप पर इसकी कई डिजाइन मिल जाएंगी।
आप पर्ल फ्लोरल डिजाइन में ऐसे इयररिंग्स साड़ी-सूट दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। गोल्ड जूलरी में ये काफी महंगा मिलेगा हालांकि आप आर्टिफिशियल डिजाइन में इसका ड्यूप खरीद सकती हैं।
वहीं गोल्ड-सिल्वर पर तैयार ऐसे हुकप्स बाली डेलीवियर के तौर पर पहनी जा सकती हैं। ये काफी सिंपल होती हैं। अगर आप हैवी जूलरी नहीं पसंद करती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं।
फ्लोरल डायमंड हुप्स वर्किंग वुमन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये काफी सिंपल होने के साथ एलिगेंट लुक देते हैं। ये हर आउटफिट के साथ बोल्ड और स्टाइलिश लगते हैं।
पर्ल गोल्ड वर्क पर तैयार ये इयररिंग्स पार्टी वियर लुक के लिए बेस्ट रहते हैं। अगर आप साड़ी-सूट को ग्लैमरस लुक देना है तो ये अच्छा विकल्प हो सकता है।
अगर आप क्लासिक लुक पाना चाहती हैं तो इसे इसे स्टाइल करें। ये आउटफिट को शार्प लुक देती हैं। गोल्ड में इस इयररिंग्स के कई डिजाइन आपको जूलरी शॉप पर मिल जाएंगे।
विंटेज स्टाइल में क्रिस्टल इयरिंगस स्टेटमेंट लुक देते हैं। अगर आप पार्टी वियर बालों की तलाश में हैं तो इसे चुनें। मार्केट में ड्यूप डिजाइन में मिलती-जुलती डिजाइन मिल जाएगी।