Hindi

कानों को गॉर्जियस लुक देंगे Gold Earrings Design, जरूर करें ट्राई

Hindi

गोल्ड हुप्स इयररिंग्स

गोल्ड इयररिंग्स का जादू कभी कम नहीं होता है। आपको लॉन्ग-शॉर्ट से लेकर हुकप्स के कई डिजाइन बाजार में मिल जाएंगे। आज हम आपको गोल्ड इयररिंग के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट गोल्ड इयररिंग

फ्लोरल जाली पर तैयार पर ये इयररिंग्स डेलिवियर के लिए परफेक्ट है। अगर आप सिंपल इयररिंगस पहनकर बोर हो गई हैं तो ऐसे लाइटवेट बाले चुन सकती हैं। जूलरी शॉप पर इसकी कई डिजाइन मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स

आप पर्ल फ्लोरल डिजाइन में ऐसे इयररिंग्स साड़ी-सूट दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। गोल्ड जूलरी में ये काफी महंगा मिलेगा हालांकि आप आर्टिफिशियल डिजाइन में इसका ड्यूप खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड बाली डिजाइन

वहीं गोल्ड-सिल्वर पर तैयार ऐसे हुकप्स बाली डेलीवियर के तौर पर पहनी जा सकती हैं। ये काफी सिंपल होती हैं। अगर आप हैवी जूलरी नहीं पसंद करती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल डायमंड हुप्स इयररिंग्स

फ्लोरल डायमंड हुप्स वर्किंग वुमन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये काफी सिंपल होने के साथ एलिगेंट लुक देते हैं। ये हर आउटफिट के साथ बोल्ड और स्टाइलिश लगते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर हूप इयररिंग्स

पर्ल गोल्ड वर्क पर तैयार ये इयररिंग्स पार्टी वियर लुक के लिए बेस्ट रहते हैं। अगर आप साड़ी-सूट को ग्लैमरस लुक देना है तो ये अच्छा विकल्प हो सकता है।  

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल लेयर गोल्ड इयररिंग्स

अगर आप क्लासिक लुक पाना चाहती हैं तो इसे इसे स्टाइल करें। ये आउटफिट को शार्प लुक देती हैं। गोल्ड में इस इयररिंग्स के कई डिजाइन आपको जूलरी शॉप पर मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

विंटेज क्रिस्टल गोल्ड इयररिंग्स

विंटेज स्टाइल में क्रिस्टल इयरिंगस स्टेटमेंट लुक देते हैं। अगर आप पार्टी वियर बालों की तलाश में हैं तो इसे चुनें। मार्केट में ड्यूप डिजाइन में मिलती-जुलती डिजाइन मिल जाएगी। 

Image Credits: Pinterest