हुस्न ढक कर भी लग सकती हैं बवाल, बनवा लें ये 8 ब्लाउज डिजाइन
Other Lifestyle Nov 14 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
गोल्डन बीड्स वर्क हाई नेक ब्लाउज
गोल्डन बीड्स वर्क हाई नेक ब्लाउज डिजाइन साड़ी के साथ जच रहा है। इस तरह के ब्लाउज में फ्रंट और बैक दोनों को पूरी तरह से कवर किया जाता है, जिससे एक रॉयल और ग्रेसफुल लुक मिलता है।
Image credits: pinterest
Hindi
राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन
टिशू साड़ी के साथ यह ब्लाउज डिजाइन काफी सोबर लुक दे रहा है। छोटे गले वाला राउंडनेक ब्लाउज डिजाइन आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। हैवी चोकर के साथ ये काफी जचेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
की-होल नेक ब्लाउज
इसमें नेक के पास छोटा की-होल कट होता है, जो ब्लाउज को कवरिंग के साथ स्टाइलिश बनाता है। ये डिजाइन एलिगेंट देता है। आप फफ स्लीव्स या फुल स्लीव्स इस डिजाइन के साथ बनवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एल्बो लेंथ स्लीव्स ब्लाउज
एल्बो लेंथ स्लीव्स ब्लाउज क्लासिक लुक देता है। इस ब्लाउज पर एम्ब्रॉइडरी, मिरर वर्क या बीड वर्क का इस्तेमाल करके इसे और भी आकर्षक बनाया जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज
लंबी स्लीव्स वाले ब्लाउज में नेट या शिफॉन स्लीव्स का इस्तेमाल करके आप ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं। ये डिजाइन आपको ट्रेडिशनल और क्लासी लुक देता है। ठंड के लिए अच्छा ऑप्शन है।
Image credits: pinterest
Hindi
पेप्लम स्टाइल ब्लाउज
पेप्लम ब्लाउज डिज़ाइन फ्यूजन लुक के लिए बेस्ट है। इसमें कमर के पास एक फ्लेयर होता है, जो आपके पूरे आउटफिट को एक नया लुक देता है। आप एंब्रॉयडरी या प्लेन ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉन्फिडेंस रहना जरूरी
आप किसी भी तरह से ब्लाउज और साड़ी स्टाइल करें, लेकिन जब तक कॉन्फिडेंस नहीं रहते लुक सही नहीं होता है। इसलिए खुद को हमेशा खूबसूरत समझें।