Hindi

शान से 400 में खरीदें वर्क वाले ब्लैक Blouse, 9 साड़ियों संग होंगे मैच

Hindi

गोटापट्टी वी नेक ब्लैक ब्लाउज

ब्लैक ब्लाउज सिर्फ ब्लैक साड़ियों संग ही नहीं बल्कि अलग-अलग कलर की साड़ियों के साथ परफेक्ट मैचिंग देते हैं। आप भी नया एक्सपेरिमेंट साड़ियों संग करके देखें।

Image credits: instagram
Hindi

येलो साड़ी में ब्लैक ब्लाउज

सिल्क की पीले और काली रंग की साड़ी के साथ खूबसूरत पफ स्लीव वाला ब्लैक एंब्रायडरी ब्लाउज बनवाएं। ब्लाउज का जरी वर्क साड़ी से मैच करता हुआ होना चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

हरी साड़ी के साथ वेलवेट एंब्रॉयडी ब्लाउज

अगर सर्दियों में वेलवेट ब्लैक एंब्रायडरी ब्लाउज खरीदती हैं तो कई सड़ियों के साथ परफेक्ट मैचिंग हो जाएगी। आप हरे रंग की साड़ी के साथ भी ब्लैक एंब्रायडरी ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मटैलिक साड़ी में ब्लैक ब्लाउज

हैवी एंब्रॉयडरी वर्क वाले ब्लैक ब्लाउज को आप मटैलिक या फिर गोल्ड साड़ियों के साथ भी पेयर करके बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक-व्हाइट साड़ी में पहनें ऐसे ब्लाउज

एक बार जरी वर्क वाला ब्लैक कलर का ब्लाउज खरीद लें। इसे आप ब्लैक एंड व्हाइट प्लेन साड़ी के साथ भी पहनकर क्लासी लुक दे सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑलिव ग्रीन साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज

ऑलिव ग्रीन कलर की साड़ियों के साथ भी ब्लैक एंब्रायडरी ब्लाउज गजब का लुक देते हैं। ब्लैक एंब्रायडरी ब्लाउज वार्डरोब में शामिल करें और कई साड़ियों संग मैच करें।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक के साथ खूब खिलेगा ब्लैक ब्लाउज

पिंक कलर के किसी भी साड़ी के साथ आप एंब्रॉयडरी वाला या फिर प्लेन ब्लैक ब्लाउज पहन सकती हैं। आपको प्लेन ब्लाउज आसानी से ₹200 की कीमत में मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू के साथ पेयर करें प्लेन ब्लैक ब्लाउज

सिल्क की प्रिंटेड ब्लू साड़ी है और उसके मैचिंग का ब्लाउज नहीं है तो आप ब्लैक कलर का प्लेन ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest

छुप-छुपकर देखेंगे बलमा ! ससुराल में पहनें Sonarika Bhadoria से ब्लाउज

प्यार+स्टाइल का कॉम्बिनेशन ! बीवी को गिफ्ट करें ये Gold Earrings

टॉल गर्ल के फिगर पर परफेक्ट लगेगी, Karishma Tanna सी 9 साड़ी

22 Carat Gold में बनवाएं ये बाली डिजाइन, 2G सोने में हो जाएगी तैयार