ब्लैक ब्लाउज सिर्फ ब्लैक साड़ियों संग ही नहीं बल्कि अलग-अलग कलर की साड़ियों के साथ परफेक्ट मैचिंग देते हैं। आप भी नया एक्सपेरिमेंट साड़ियों संग करके देखें।
सिल्क की पीले और काली रंग की साड़ी के साथ खूबसूरत पफ स्लीव वाला ब्लैक एंब्रायडरी ब्लाउज बनवाएं। ब्लाउज का जरी वर्क साड़ी से मैच करता हुआ होना चाहिए।
अगर सर्दियों में वेलवेट ब्लैक एंब्रायडरी ब्लाउज खरीदती हैं तो कई सड़ियों के साथ परफेक्ट मैचिंग हो जाएगी। आप हरे रंग की साड़ी के साथ भी ब्लैक एंब्रायडरी ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।
हैवी एंब्रॉयडरी वर्क वाले ब्लैक ब्लाउज को आप मटैलिक या फिर गोल्ड साड़ियों के साथ भी पेयर करके बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं।
एक बार जरी वर्क वाला ब्लैक कलर का ब्लाउज खरीद लें। इसे आप ब्लैक एंड व्हाइट प्लेन साड़ी के साथ भी पहनकर क्लासी लुक दे सकती हैं।
ऑलिव ग्रीन कलर की साड़ियों के साथ भी ब्लैक एंब्रायडरी ब्लाउज गजब का लुक देते हैं। ब्लैक एंब्रायडरी ब्लाउज वार्डरोब में शामिल करें और कई साड़ियों संग मैच करें।
पिंक कलर के किसी भी साड़ी के साथ आप एंब्रॉयडरी वाला या फिर प्लेन ब्लैक ब्लाउज पहन सकती हैं। आपको प्लेन ब्लाउज आसानी से ₹200 की कीमत में मिल जाएंगे।
सिल्क की प्रिंटेड ब्लू साड़ी है और उसके मैचिंग का ब्लाउज नहीं है तो आप ब्लैक कलर का प्लेन ब्लाउज भी पहन सकती हैं।