गोल्ड इयररिंग्स महिलाएं डेलीवियर से लेकर पार्टी तक में पहनती हैं। अगर आप भी मिनिमल जूलरी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार सोने के ऐसे बाले खरीदें।
डैंगल पैर्टन पर ये लॉन्ग इयररिंग्स आप डेलीवियर के तौर पर पहन सकती हैं। इसमें डबल लेयर पर वर्क किया गया है, आप चाहें तो सिंगल डिजाइन में भी इसे खरीद सकती हैं।
लॉन्ग इयररिंग्स ज्यादा भारी नहीं होते और मॉर्डन लुक देते है। डबल चेन पर ये बाले आप 2 ग्राम में बनवा सकती हैं। वहीं, ड्यूप डिजाइन में भी इसकी ढेरों वैरायटी आपको मिल जायेंगी।
बाली पैर्टन पर ये हार्ट शेप गोल्ड इयररिंग्स यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन तक कैरी कर सकती है। जहां हार्ट शेप में नग गोल्ड वर्क है।
बजट अच्छा है तो गोल्ड-डायमंड पर ये झुमके स्टाइल बाली पहनें। ये बहुत खूबसूरत लुक देती है। वहीं, गिफ्ट देने के लिए ये बाली अच्छा ऑप्शन हैं।
मोरपंख डिजाइन में ये गोल्ड इयररिंग्स आप 1-2 ग्राम में आराम से बनवा सकती हैं। जहं जालीदार वर्क किया गया है। ये ज्यादा हैवी भी नहीं है।
डैंगल इयररिंग्स हर महिला के पास जरूर होने चाहिए। ये आउटफिट में जान डाल देती है। गोल्ड में तो ये बहुत महंगे होंगे हालांकि मिलती-जुलती डिजाइन ड्यूप में खरीद सकती हैं।