Hindi

22 Carat Gold में बनवाएं ये बाली डिजाइन, 2G सोने में हो जाएगी तैयार

Hindi

ड्रॉपलेट बाली डिजाइन

अगर आप डेली वियर में कानों में बाली कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरीके की बीट्स लगी हुई बाली पहन सकती हैं, जिसमें एक लटकन में बीट लगा हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल बाली डिजाइन

अगर आप अपनी बच्चियों को छोटी सी बाली पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की गोल्ड की बाली पहना सकती हैं। जिसमें नीचे एक राउंड डिजाइन दिया है और गोल्ड के ही छोटे से मोती लगे हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

दुल्हन को गिफ्ट करें बाली इयररिंग्स

अगर आप दुल्हन को गोल्ड में कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं, तो इस तरीके के गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स दे सकते हैं। ये आपको आराम से डेढ़ से 2 ग्राम में मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड एंड अमेरिकन डायमंड इयररिंग

2 ग्राम गोल्ड में आप इस तरीके का हार्ट शेप वाला हूप्स इयररिंग भी बनवा सकती हैं। ये आराम से 10 से 12000 में आपको मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बाली विद झुमकी डिजाइन

नई नवेली दुल्हन पर इस तरीके की राउंड बाली और नीचे छोटी सी झुमकी का पैटर्न भी बहुत खूबसूरत लगेगा। आप इसे आराम से 22 कैरेट गोल्ड में रेडी करवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी हूप्स इयररिंग्स डिजाइन

22 कैरेट गोल्ड प्लेटेड इयररिंग में इस तरीके के हैवी हूप्स डिजाइन की बालियां भी बहुत खूबसूरत लगती हैं। आप इसे डेली रफ एंड टफ यूज के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेटल्स डिजाइन बाली

22 कैरेट गोल्ड और अमेरिकन डायमंड में इस तरह की फ्रंट पेटल्स डिजाइन वाली बालियां भी आप चुन सकती हैं। ये कानों को बहुत खूबसूरत लुक देंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल ड्रॉपलेट इयररिंग डिजाइन

सिंपल सी बालियों में इस तरीके से एक मोती का ड्रॉपलेट वाला इयररिंग भी आप डेली वेयर के लिए चुन सकती हैं, जो आराम से डेढ़ से 2 ग्राम में बन जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रिपल लेयर ड्रॉपलेट डिजाइन

22 कैरेट गोल्ड में इस तरीके से आप लेयर वाले ड्रॉपलेट इयररिंग भी पहन सकती हैं। यह आगे से बाली पैटर्न और पीछे से पेंच वाले इयररिंग हैं। 

Image credits: Pinterest

दुल्हन कंफर्ट के साथ ना करें समझौता, पैरों में डालें ब्लॉक हील वेजेस

मम्मी की Old फ्लोरल साड़ी बड़े काम की चीज, बनवा लें ये 8 शानदार ड्रेस

बनारसी-टिशू छोड़ जीजी की शादी में पहनें वेलवेट लहंगा, लगेंगी पटाखा

50₹ में चांद सा चेहरा! ये Shish Patti Designs देंगी ऐसा निखार