Hindi

मम्मी की Old फ्लोरल साड़ी बड़े काम की चीज, बनवा लें ये 8 शानदार ड्रेस

Hindi

फ्लोरल काफ्तान

आजकल काफ्तान का ट्रेंड काफी चलन में है। फ्लोरल प्रिंट की साड़ी से काफ्तान बनवाएं, जो न केवल आरामदायक होगा बल्कि स्टाइलिश भी लगेगा। इसे बेल्ट के साथ स्टाइल करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट कुर्ती

मम्मी के पास फ्लोरल प्रिंट कॉटन की साड़ी है तो फिर आप इस तरह की कुर्ती टेलर से बनवाएं। जींस या फिर प्लाजो पैंट के साथ खूब सुंदर लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर सूट-बूट

आजकर ब्लेजर और पैंट फ्लावर प्रिंट ट्रेंड में है। अगर मम्मी की साड़ी का फैब्रिक थोड़ा मोटा है तो आप इस वेस्टर्न आउटफिट को बनवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हॉल्टर नेक कुर्ता प्लाजो

साड़ी के फैब्रिक से आप एक लंबा कुर्ता और पलाज़ो सेट बनवा सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट का कुर्ता एथनिक लुक देगा और इसे आप किसी भी फेस्टिवल या फंक्शन में पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल मैक्सी ड्रेस

साड़ी का फ्लोइंग फैब्रिक मैक्सी ड्रेस के लिए एकदम परफेक्ट है। यह ड्रेस खासकर गर्मियों के लिए बहुत बढ़िया होगी और आपको एक बोहो-चिक लुक देगी। कियारा की तरह आप साड़ी से ड्रेस बनाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

नायरा कट कुर्ता पजामा

साड़ी का फ्लोरल प्रिंट और हल्का फैब्रिक अनारकली कुर्ता के लिए एकदम परफेक्ट होता है। इसे पहनकर आपको एक खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक मिलेगा। टेलर से आप इसे आसानी से बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ड्रेस गाउन

अगर आप कुछ ज्यादा ही ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो साड़ी से एक फुल-लेंथ गाउन बनवा सकती हैं। यह किसी भी पार्टी या खास मौके पर पहनने के लिए परफेक्ट ड्रेस हो सकती है। 

Image Credits: pinterest