Hindi

डायबिटीज के खतरे की घंटी! 5 संकेत जो इशारा करते हैं खतरे की ओर

Hindi

वर्ल्ड डायबिटीज डे पर जानें इस बिमारी के बारे में

हर साल विश्व स्तर पर डायबिटीज को लेकर जागरुक्ता बढ़ाने के लिए 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है, ऐसे में चलिए इस बिमारी के कुछ मुख्य संकेतों के बारे में जान लें।

Image credits: Freepik
Hindi

लगातार प्यास लगना और मुंह सूखना

यदि आपको बार-बार प्यास लगती है और मुंह हमेशा सूखा लगता है, तो यह ब्लड शुगर बढ़ने का संकेत हो सकता है। यह शरीर में पानी की कमी का इशारा करता है, जो शुगर के मरीजों में आम समस्या है।

Image credits: Freepik
Hindi

ज्यादा भूख लगना

डायबिटीज में शरीर इंसुलिन का ठीक से उपयोग नहीं कर पाता, जिससे कोशिकाओं तक ऊर्जा नहीं पहुँच पाती। इस वजह से इसके मरीजों को बार-बार भूख लगती है, यहां तक कि भोजन करने के तुरंत बाद भी।

Image credits: Freepik
Hindi

थकान और कमजोरी महसूस करना

डायबिटीज के कारण कोशिकाओं तक ऊर्जा नहीं पहुँच पाती, जिससे कमजोरी महसूस होती है। रोजमर्रा के कामों के लिए भी ऊर्जा की कमी होने का संकेत आपके ब्लड शुगर लेवल संतुलित नहीं होने से है।

Image credits: Freepik
Hindi

वजन कम होना

डायबिटीज में शरीर ऊर्जा प्राप्त करने के लिए मांसपेशियों और फैट का उपयोग करना शुरू कर देता है, जिससे वजन तेजी से घटने लगता है। वजन घटना डायबिटीज का संकेत हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

बार-बार पेशाब आना

शरीर जब अधिक मात्रा में ब्लड शुगर को कंट्रोल नहीं कर पाता, तो वह पेशाब के जरिए अतिरिक्त शुगर को बाहर निकालने की कोशिश करता है। इस कारण बार-बार पेशाब की समस्या हो सकती है।

Image credits: Freepik

चेहरे से नजर फिसल अटकेगी बालों पर, चुनें Triptii Dimri से 7 हेयरस्टाइल

Happy children's day 2024: इन क्यूट और प्यारे मैसेज से करें विश

सुंदर+ सुशील का डबल तड़का ! 200 रु में खरीदें Kriti Sanon से इयररिंग्स

क्या आप भी फेंक देते हैं पुराने टूथब्रश? फेंकने के बजाए ऐसे करें Reuse